लाइव टीवी

25 वर्षीय Pop Singer Sulli की अचानक हुई मौत, घर के अंदर मिली डेड बॉडी

Updated Oct 14, 2019 | 23:58 IST | IANS

K-pop Singer Sulli Death: 25 वर्षीय के-पॉप स्टार सुली अपने निवास में मृत मिली। पुलिस ने बताया कि गायिका के मैनेजर ने उन्हें घर में मृत पाया और वह मौत के करणों की जांच कर रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Sulli K-pop singer
मुख्य बातें
  • 25 वर्षीय के-पॉप स्टार सुली अपने निवास में मृत मिली।
  • गायिका के मैनेजर ने उन्हें घर में मृत पाया।
  • पुलिस फिलहाल सिंगर की मौत के करणों की जांच कर रही है।

दक्षिण कोरिया के सियोल के नजदीक एक 25 वर्षीय के-पॉप स्टार सुली अपने निवास में मृत मिली। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बीबीसी को बताया कि गायिका के मैनेजर ने उन्हें घर में मृत पाया और वह मौत के करणों की जांच कर रही है। पूर्व में बैंड एफ(एक्स) की सदस्य रह चुकी स्टार का असली नाम चोई जिन-री है और उसके इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने एक्टिंग करियर में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने 2015 में बैंड छोड़ दिया था।


खबरों के अनुसार, ऑनलाइन मिल रही अभद्र टिप्पणियों के चलते सुली ने अपने के-पॉप वर्क से दूरी बना ली थी। 25 साल की उम्र में खुदकुशी करने वाले के-पॉप स्टार जोंघ्युन की सुली अच्छी दोस्त थीं। वह 2017 में उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।