- ऑस्कर्स में साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट की धाक
- फिल्म ने जीते 4 एकेडमी अवॉर्ड्स
- जानें क्या है फिल्म में खास
हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर 2020 में साउथ कोरियन फिल्म ने अपनी धाक जमाई। फिल्म पैरासाइट ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही इसने 3 और अवॉर्ड अपने नाम किए। इस साल बेस्ट फिल्म कैटेगरी में पैरासाइट के साथ फिल्म 1917, द आइरिशमैन, जोजो रेबिट, जोकर, लिटिल विमेन, मैरिज स्टोरी, वंस अपोन ए टाइम...इन हॉलीवुड और Ford v Ferrari नॉमिनेट थी। आखिर में पैरासाइट ने बाजी मारी।
इस साउथ कोरियन फिल्म में ऑस्कर्स में धूम मचा दी। फिल्म ने बेस्ट फिल्म के साथ-साथ बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बबेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का भी अवॉर्ड जीता। इसके बाद दर्शकों के बीच भी इस फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ गया है। जिन्होंने ये फिल्म देखी है, उन्हें पता है कि फिल्म इस अवॉर्ड की हकदार है, लेकिन जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है उनकी उत्सुकता बढ़ गई है।
पैरासाइट में अमीर और गरीब के बीच के भेदभाव को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी जबरदस्त है, ये एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इसमें गरीब परिवार का सदस्य अमीर परिवार में झूठ बोल कर नौकरी करने जाता है। यहां दोनों वर्गों को अंतर नजर आता है। इसे बॉन्ग जून-हो ने डायरेक्ट किया है।
पैरासाइट में Kang-ho, Lee Sun-kyun, Cho Yeo-jeong, Choi Woo-shik और Park So-dam लीड कास्ट थी। खास बात ये है कि ये पहली साउथ कोरियन फिल्म है, जिसे एकेडमी अवॉर्ड मिला। साथ ही बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली ये पहली नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म भी बनी है।
ये फिल्म साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की गई थी, यहां इसे कान्स का हाइऐस्ट प्राइज अवॉर्ड Palme d'Or मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाले ये पहली कोरियन फिल्म थी।