- पैरासाइट बनी ऑस्कर की बेस्ट फिल्म।
- वॉकिन फीनिक्स ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड।
- 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। ये अवॉर्ड सेरेमनी एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हो रही है। पिछले बार की तरह इस बार भी ये अवॉर्ड शो बिना होस्ट के हो रही हैं। बता दें कि साल 2019 में केविन हार्ट ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट करने की जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया था। इसकी वजह केविन के सालों पुराने ट्वीट्स थे। दरअसल उनके इस पुराने ट्वीट्स को रीट्वीट किए जाने लगा था।
इस ट्वीट में केविन ने समलैंगिक विरोधी विचार व्यक्त किए थे। उनके इस ट्वीट को लेकर लोगों ने उनपर जमकर गुस्सा निकाला था। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2020 में कई हॉलीवुड स्टार जलवा बिखेरते नजर आए। शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था। ये एक्टर के तौर पर ब्रैड पिट के करियर का पहला ऑस्कर है।
ब्रैड पिट को सम्मानित करने के बाद ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणाएं जारी कर दी गई थी। ब्रैड पिट के बाद हॉलीवुड के मशहूर सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स ने दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। यहां देखिए एकेडमी अवॉर्ड्स 2020 के विनर्स की पूरी लिस्ट......
ऑस्कर 2020 के विनर्स की पूरी लिस्ट
- Music original song- (I'm Gonna) Love Me Again" from Rocketman
- Music - original score - Joker
- International feature film -South Korea, Parasite
- Makeup and hairstyling - Bombshell
- Visual effects-1917
- Best film editing -Ford v Ferrari
- Best cinematography-Roger Deakins, 1917
- Best sound mixing -1917
- Best sound editing -Ford v Ferrari
- Best supporting actress -Laura Dern, Marriage Story
- Documentary short feature)-Learning to Skateboard in a Warzone (If You're a Girl)
- Documentary feature -American Factory
- Best costume design -Jacqueline Durran, Little Wome
- Best production design -Once Upon a Time…in Hollywood
- Live-action short film -The Neighbors' Window
- Best adapted screenplay-Taika Waititi, Jojo Rabbit
- Best original screenplay - Bong Joon-ho, Parasite
- Animated short film - Hair Love
- Animated feature film- Toy Story 4
- Best supporting actor- Brad Pitt, Once Upon a Time…in Hollywood