अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस लिली ची (Lily Chee) अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में हैं। लिली की हॉट बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दिया है। अमेरिकी मॉडल लिली ची को खासतौर से फेमस टीवी सीरीज डेयरडेविल के लिए पहचाना जाता है। इस टीवी सीरीज में लिली ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी और इसी के बाद वो रातोंरात फेमस हो गईं। अब बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
यंग मॉडल लिली ची को 2017 में क्राइम एक्शन फिल्म सनसेट पार्क में भी देखा गया था। 16 साल की लिली ने कई फेमस ब्रांड जैसे Target, Old Navy के लिए भी काम किया है। इसी के साथ लिली ची फेमस फैशन डिजाइनर अलिविया सिमोन की ड्रेसेस में पेटिट परेड फैशन शो में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
19 सितंबर 2003 को अटलांटा (यूएसए) में जन्मी इंस्टाग्राम मॉडल लिली को उनकी फैमिली का खूब सपोर्ट मिला है। लिली को उनके माता-पिता और बहनों मबेल, नूआला ने आगे बढ़ाया है।
लिली ची पूरी तरह इंस्टाग्राम स्टार बन चुकी हैं उनके अब तक 1 मिलियन के भी ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके हैं।
लिली ची का अपना यू-ट्यूब चैनल भी है। जहां पर वो स्किनकेयर, मेकअप और चैलेंज वीडियोज से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं।
लिली को फुलबॉल खेलना काफी पसंद हैं। अक्सर उन्हें अपने पिता के साथ फुटबॉल प्रेक्टिस करते हुए देखा जाता है।
लिली आधी चाइनीज हैं। उनके पिता का ओरिजन चाइनीज है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।