लाइव टीवी

एक्टर अंश बागरी को कुछ लोगों ने घर से बाहर बुलाकर पीटा, सिर में आई चोट

Updated Jul 27, 2020 | 20:15 IST

Ansh Bagri Assaulted By Men: 'दिल तो हैप्पी है जी' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर अंश बागरी को पीटने की घटना सामने आई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अंश बागरी
मुख्य बातें
  • एक्टर अंश बागरी के साथ मारपीट की गई है
  • अंश को कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर पीटा
  • अंश बागरी इन दिनों दिल्ली में रहे रहे है

एक्टर अंश बागरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कई आदमियों ने अंश को उनके घर के बाहर पीटा, जिससे एक्टर के सिर में चोट आई है। घटना शनिवार को दिल्ली के पश्चिम विहार में घटी। अंश पंजाब में 'वेल्लापंती' की शूटिंग पूरी करने के बाद 10 दिन पहले दिल्ली लौटे हैं। उन्होंने पशिम विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अंश ने कहा कि यह हमला एक ठेकेदार द्वारा प्लान बनाकर किया गया है, जिसे पहले घर के कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। मार्च में लॉकडाउन से पहले ठेकेदार से पैसों लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद उसने काम छोड़ने का फैसला किया था। अंश अपनी मां और बहन के साथ दिल्ली के घर में रहते है।

एक्टर ने कहा कि घर का कंस्ट्रक्शन उनके दिल के बहुत करीब है और वह चाहते थे कि मुंबई में शूटिंग में बिजी होने के बावजूज काम शुरू हो जाए। उनकी मां ने उन्हें ठेकेदार के बारे में बताया था। उन्होंने अपनी मां से कहा कि अगर उन्हें ठीक लगता है कि तो वह घर का काम शुरू करा सकती हैं। हालांकि, पिछले साल दिवाली के आसपास अंश को पता चला कि ठेकेदार वादे के मुताबिक काम पूरा नहीं कर रहा और मार्च में उसने और पैसे की मांग की। एक्टर ने कहा कि वह काम पूरी तरह कंप्लीट होने के बाद ही बाकी पैसों को भुगतान करेंगे।

अंश ने आगे कहा कि काम बहुत बाकी पड़ा था और बहस होने बाद ठेकेदार ने काम छोड़ने का फैसला किया। फिर लॉकडाउन लागू हो गया और तब वह मुंबई में थे। ठेकेदार उनकी मां और बहन को 'घर से उठवा लुंगा' जैसी बातें कहकर धमकाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कुछ लोग अंश के घर पर आए और कहने लगे कि बात करना चाहते हैं। 

इसके बाद जब अंश बाहर गए तो देखा कि ठेकेदार वीडियो बना रहा है और बाकी लोग उनके चारों ओर इकट्ठा होने लगे। एक्टर ने तुरंत पुलिस को फोन किया और सोचा कि उन्हें वापस घर के अंदर जाना चाहिए। हालांकि, जैसे ही अंश जाने के लिए मुड़े तभी एक व्यक्ति ने धक्का दे दिया और लगभग 8-10 लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पुलिस समय पर आ गई और उन्हें बचाने में कामयाब रही।

अंश एफआईआर दर्ज कराने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुझे डरा दिया है। मुझे अगले सप्ताह मुंबई लौटना है। मैं अपनी मां और बहन के लिए बहुत डरा हुआ हू जो यहां दिल्ली में रह रही हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।