लाइव टीवी

Times now summit 2020: एकता कपूर का खुलासा, सेट पर स्मृति ईरानी संग बदतमीजी करने वाले एक्टर का हुआ था ऐसा हाल

Updated Feb 12, 2020 | 20:32 IST

टाइम्स नाउ समिट 2020 में एकता कपूर (Ekta Kapoor) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पहुंचीं। इस दौरान एकता ने बताया कि सीरियल के सेट पर एक शख्स ने स्मृति संग गलत व्यवहार किया था जिसके लिए उसे माफी मांगनी पड़ी थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Smriti Irani and Ekta Kapoor in Times Now Summit 2020
मुख्य बातें
  • एकता कपूर ने बताया कि सीरियल के सेट पर एक एक्टर ने स्मृति ईरानी संग बदतमीजी की थी
  • इसके बाद स्मृति ने उस एक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठाया था
  • एकता ने बताया कि स्मृति संग बदतमीजी करने वाले एक्टर को माफी मांगनी पड़ी थी

टाइम्स नाउ समिट 2020 में टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर और एक्ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं स्मृति ईरानी पहुंचीं और कई मुद्दों पर बात की। दोनों ने साथ में काम किया है और इस मंच पर एक दूसरे को लेकर कई खुलासे किए।

स्मृति ईरानी ने एकता के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के समय एकता के साथ काम किया और उस स्टूडियों में उनके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध थी। वहीं एकता ने पुरुष प्रधान समाज के बारे में बात करते हुए एक पुराना किस्सा बताया जब स्मृति ने शो के सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार करने के लिए माफी मंगवाई थी। 

एकता कपूर ने बताया कि स्मृति इरानी बालाजी टेलिफिल्म्स में काम करने वाली सबसे शर्मीली लड़कियों में से एक थीं। स्मृति बहुत शर्मीली थीं। तभी एकता को रोकते हुए स्मृति ने कहा, 'टाइम्स नाउ इससे सहमत नहीं है'। इसपर एकता ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वो कैसे इससे सहमत नहीं हैं लेकिन मैं स्मृति को जानती हूं, वो शर्मीली थी, दिल्ली की लड़की जो शांत बैठी रहती थी और अपना काम करके घर चली जाती थी। लेकिन उसे खुद को लेकर कुछ नियम थे। जैसे कि आप उसे बैकस्लैप (कमर पर हाथ मारना) नहीं कर सकते जब तक आप उसे जानते नहीं हैं।'

इसपर आगे बात करते हुए एकता ने कहा, 'मुझे याद है कि एक पुरुष एक्टर थे जो अच्छा काम कर रहे थे। वो स्मृति के पास आए और उनकी बैक पर हाथ मारकर हाई बेबी या ऐसा कुछ कहा।' एकता ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि स्मृति ने पहली बार प्रोडक्शन हाउस को कहा, 'मैं इस सेट पर नहीं रहूंगी। या तो ये हाथ यहां रहेगा या मैं रहूंगी।' और मुझे आज भी याद है कि हमारे ऑफिस के लोग सोच रहे थे कि महिलाएं इस प्रोडक्शन हाउस को चलाती हैं तो भाई साहब आप बाहर जा सकते हैं। एकता ने बताया कि हमने उस एक्टर को स्मृति से माफी मांगने के लिए कहा था क्योंकि अपनी हद पार करने की इजाजत यहां नहीं है। एकता ने कहा कि इंडस्ट्री अब यह बात समझ चुकी है कि अगर आप किसी महिला के साथ काम कर रहे हैं तो भी ऐसा नहीं कर सकते। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।