लाइव टीवी

KBC 12: ट्रेन के थर्ड क्लास डिब्बे में सफर करते थे अमिताभ बच्चन, रिक्शे के किराए के लिए भी नहीं थे पैसे

Updated Oct 08, 2020 | 11:50 IST

अमिताभ बच्चन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इमोशनल हो गए हैं। बिग बी ने एक पोस्ट लिखा, इसमें उन्होंने बताया कि वह कैसे थर्ड क्लास डिब्बे में सफर करके अपने रिश्तेदारों के पास जाया करते थे।

Loading ...
Amitabh Bachchan
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते हैं।
  • बिग बी ने खुलासा किया है कि कभी उन्हें रिक्शा के किराए तक के पैसे नहीं थे। 
  • अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह ट्रेन के थर्ड क्लास डिब्बे में सफर किया करते थे।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में अमिताभ बच्चन जहां हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर रहे हैं। अब बिग बी ने खुलासा किया है कि कभी उन्हें रिक्शा के किराए तक के पैसे नहीं थे। 

अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट लिखा है- 'मैं अपने इलाहबाद के पुराने दिनों को याद करता हूं, जब मैं खास मौकों पर अपने रिश्तेदारों के पास बांदा ट्रेन से जाया करता था। मैं थर्ड क्लास में बैठा करता था क्योंकि यात्री दरवाजों को जाम कर देते थे।'    

अमिताभ बच्चन पोस्ट में आगे लिखते हैं- 'मैं उस सीट पर बैठा करता था, जिसमें दो और लोग अपने सामान के साथ आपके गोद में बैठ जाते थे। वह पूरी रात ट्रैवल करते थे ताकि अपनी मंजिल तक पहुंच चुके।' 

नहीं था रिक्शा का किराया
अमिताभ बच्चन के मुताबिक- 'ट्रेन से नीचे उतरने के बाद अपना सारा सामान अपने सिर और पीठ पर लादकर अपने रिश्तेदारों के घर जाता था, जो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रहा करते थे। उस वक्त कोई ट्रांसपोर्ट भी नहीं हुआ करता था।' 

बकौल बिग बी- 'रिक्शा और तांगा मेरी आर्थिक पहुंच से बाहर था। लेकिन, वह काफी अच्छे दिन थे। वह यात्रा की दर्द और तकलीफ सब दूर हो जाती है, जब वह खुशी के साथ आपका स्वागत किया करते थे।'

अस्मिता माधव ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए
केबीसी के पिछले एपिसोड की बात करें तो हॉटसीट पर महाराष्ट्र की अस्मिता माधव गोरे बैठी थीं। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं। 25 लाख रुपये के ल‍िए अमिताभ ने उनसे सवाल किया- 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में और लोगों में एकता दर्शाने के लिए इनमें से कौन सा दिवस खास तरीके से मनाया गया था? 

इस सवाल के ऑप्‍शन थे- A. दशहरा, B. रक्षा बंधन, C. ईद, D. ईस्टर संडे! इस सवाल का सही जवाब उन्‍हें नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी। इस सवाल का सही जवाब था- B. रक्षा बंधन। हालांकि, उन्हें जवाब नहीं पता था तो उन्होंने क्विट कर दिया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।