लाइव टीवी

अंकिता लोखंडे के घर हुई सुशांत सिंह राजपूत के लिए पूजा, गणेश स्थापना के बाद कराया गायत्री मंत्र का पाठ

Ankita lokhande Pray For Sushant Singh Rajput on Ganpati Sthapana 2020
Updated Aug 23, 2020 | 12:10 IST

गणेशोत्सव में अंकिता लोखंडे ने अपने घर में बप्पा की स्थापना की। इस मौके पर अंकिता ने एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी अपने फैन्स को दी...

Loading ...
Ankita lokhande Pray For Sushant Singh Rajput on Ganpati Sthapana 2020Ankita lokhande Pray For Sushant Singh Rajput on Ganpati Sthapana 2020
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अंकिता लोखंडे।
मुख्य बातें
  • अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत सीरियल पवित्र रिश्‍ता में साथ नजर आए थे।
  • दोनों छह साल तक रिलेशन में रहे और शादी भी करने वाले थे।
  • सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के बाद अंकिता खुलकर सामने आई हैं।

देशभर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। कई राज्यों में बड़े पैमाने पर इस त्यौहार को मनाया जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण ये उत्सव इस साल घरों में ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने भी गणेशोत्सव के मौके पर घरों में बप्पा की स्थापना की। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने भी अपने घर गणपति विराजे हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने घर आए गणपति की वीडियो शेयर कर ये जानकारी फैन्स को दी।

अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में गायत्री मंत्र चल रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'बप्पा आपका घर में स्वागत है। बप्पा तू सब जानता है। आप और मैं बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। सब साथ आएं और बप्पा से प्रार्थना करें। एसएसआर के लिए गायत्री मंत्र और वैश्विक प्रार्थना करें।' 

गणेश चतुर्थी के दिन अंकिता लोखंडे ने 2019 के थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर किए थे। जिसमें वो पीले रंग की ग्रीन बॉडर वाली साड़ी में दिखी थीं। ये तस्वीरें पिछले साल गणपति त्योहार सेलिब्रेशन के दौरान की हैं। बप्पा की पूजा के दौरान अंकिता ने ये स्टनिंग लुक लिया था। अंकिता लोखंडे ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'मैं इस साल अपने गणपति बप्‍पा से मिलने का इंतजार कर रही हूं। गणपति बप्‍पा लौकर या...'


सुशांत केस जांच में खुलकर सामने आईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत जीटीवी के सीरियल पवित्र रिश्‍ता में साथ नजर आए थे और धीरे धीरे दोनों के बीच प्‍यार हो गया था। दोनों छह साल तक रिलेशन में रहे और शादी भी करने वाले थे। अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया। सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के बाद अंकिता खुलकर सामने आईं और उनके ल‍िए सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंपेन चलाया। जब सुप्रीम कोर्ट ने आत्‍महत्‍या की सीबीआई जांच को मंजूरी दी तो उन्‍होंने ल‍िखा था- सत्‍यमेव जयते।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।