लाइव टीवी

अंकिता लोखंडे ने की महालक्ष्मी पूजा, महाराष्ट्रियन स्टाइल में तैयार होकर गौरी गणपति पूजन में ऐसे लिया हिस्सा

Ankita lokhande Mahalaxmi pooja Gauri Ganpati 2020 For Sushant Watch Video
Updated Aug 25, 2020 | 13:58 IST

Ankita lokhande Mahalaxmi pooja 2020: अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर आज महालक्ष्मी यानि गौरी गणपति पूजन किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने सुशांत के लिए भी प्रार्थना की...

Loading ...
Ankita lokhande Mahalaxmi pooja Gauri Ganpati 2020 For Sushant Watch VideoAnkita lokhande Mahalaxmi pooja Gauri Ganpati 2020 For Sushant Watch Video
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अंकिता लोखंडे।
मुख्य बातें
  • अंकिता लोखंडे ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर पर बप्पा की स्थापना की है।
  • अब गणेशोत्सव को घर में ही धूमधाम से मनाते हुए अंकिता लोखंडे ने गौरी गणपति पूजन किया।
  • अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर हुई महालक्ष्मी पूजा के वीडियोज शेयर किए हैं।

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर पर बप्पा की स्थापना की है। अब गणेशोत्सव को घर में ही धूमधाम से मनाते हुए अंकिता लोखंडे ने गौरी गणपति पूजन किया। जैसा कि कई राज्यों में बड़े पैमाने पर महालक्ष्मी पूजन के त्यौहार को मनाया जाता है। हालांकि, ये उत्सव इस साल कोरोना वायरस के कारण घरों में ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने भी अपने घर पर आज महालक्ष्मी पूजन यानि गौरी गणपति पूजन किया।

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर हुई महालक्ष्मी पूजा के वीडियोज शेयर किए हैं। इन वीडियोज में आप भी देख सकते हैं कैसे एकदम महाराष्ट्रियन स्टाइल में तैयार हुई अंकिता ने फैमिली मेंबर्स के साथ गौरी गणपति पूजा में हिस्सा लिया। गौरी माता को तिलक लगाते हुए साड़ी, माला, फूल चढ़ाकर अंकिता ने एकदम पारंपरिक तरीके से इस त्योहार को सेलिब्रेट किया है। 

अंकिता लोखंडे वीडियो में लाल रंग की गोल्डन बॉडर वाली साड़ी पहने दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ और कमरबंद पहनकर इस लुक को पूरा किया है। अंकिता ने बन हेयर स्टाइल बनाया है जो कि उनपर हमेशा काफी शूट करता है। वीडियोज को शेयर कर अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'महालक्ष्मी पूजा, गौरी गणपति... भगवान हमारे साथ हैं।' 

सुशांत के लिए गणपति स्थापना में अंकिता लोखंडे ने की प्रार्थना
अंकिता लोखंडे ने घर पर गणपति स्थापना की जानकारी इंस्टाग्राम पर फैन्स को दी थी। अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया था जिसके बैकग्राउंड में गायत्री मंत्र चल रहे थे। साथ ही उन्होंने लिखा था, 'बप्पा आपका घर में स्वागत है। बप्पा तू सब जानता है। आप और मैं बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। सब साथ आएं और बप्पा से प्रार्थना करें। एसएसआर के लिए गायत्री मंत्र और वैश्विक प्रार्थना करें।' 


सुशांत के लिए मुहिम चला रहीं अंकिता
सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के बाद अंकिता खुलकर सामने आईं और उनके ल‍िए सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंपेन चलाया। जब सुप्रीम कोर्ट ने आत्‍महत्‍या की सीबीआई जांच को मंजूरी दी तो उन्‍होंने ल‍िखा था- सत्‍यमेव जयते। बता दें, अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत जीटीवी के सीरियल पवित्र रिश्‍ता में साथ नजर आए थे और धीरे धीरे दोनों के बीच प्‍यार हो गया था। दोनों छह साल तक रिलेशन में रहे और शादी भी करने वाले थे। अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया। था

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।