लाइव टीवी

कांटा लगा गाने पर क्या खूब नाचीं Anupama फेम रूपाली गांगुली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Updated Apr 30, 2022 | 12:13 IST

Anupama fame Rupali ganguly dance on Kanta Laga: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली अदाकारा रूपाली गांगुली कांटा लगा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका वीडियो धूम मचा रहा है।

Loading ...
Rupali Ganguly Dance Video
मुख्य बातें
  • हाल ही में रूपाली गांगुली का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
  • इस वीडियो में वह कांटा लगा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
  • इस वीडियो को अभी तक 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Anupama fame Rupali ganguly dance on Kanta Laga: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा की बादशाहत टीआरपी लिस्ट में कायम है। इस सीरियल में रोल निभाने वाले सितारों की लोकप्रियता आसमान पर है। इस शो में अनुपमा का लीड रोल निभाती हैं रूपाली गांगुली। इस शो की बदौलत रूपाली गांगुली को घर घर में पहचान मिली है। उनको सोशल मीडिया पर भी लाखों यूजर्स फॉलो करते हैं और अपने फैंस के लिए रूपाली भी आए दिन फोटोज और वीडियोज साझा करती हैं। 

हाल ही में रूपाली गांगुली का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदाकारा रूपाली गांगुली कांटा लगा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका वीडियो धूम मचा रहा है। इस वीडियो को अभी तक 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं लाखों लोगों ने इसे अब तक देखा है। वहीं फैंस कमेंट कर रूपाली की प्रशंसा कर रहे हैं।

रूपाली गांगुली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे, हाय रे पिया आहा रे आहा रे आहा रे पिया 🥰, उनके फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। 

Also Read: साड़ी छोड़ ऑफ शोल्‍डर टॉप में नजर आईं 'अनुपमा', ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

बता दें कि रूपाली गांगुली भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री हैं। अनुपमा में रूपाली गांगुली ने 1.5 लाख रुपये प्रति दिन की फीस के साथ काम की शुरुआत की थी और अब वह प्रति दिन का 3 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वो अब भारतीय टीवी पर सबसे अधिक फीस पाने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। 

साल 1987 में उन्होंने फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन में मिथुन चक्रवर्ती, राकेश रोशन के साथ काम किया। 10 साल ब्रेक लेने के बाद वह पर्दे पर लौटीं गोविंदा स्टारर फिल्म दो आंखें बारह हाथ में नजर आईं। रुपाली गांगुली केवल 7 साल की थीं तभी उन्होंने फिल्म जगत में अभिनय करना शुरू कर दिया था। अपने पिता फिल्म 'साहेब' में उन्होंने अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी गुलजार, सुरेश चटवाल के साथ काम किया। उनके पिता अनिल गांगुली निर्देशक थे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।