लाइव टीवी

Anupamaa की बहू किंजल ने मोलेस्टेशन सीन्स पर की बात, Nidhi Shah बोलीं- ऐसे सीन शूट करने में होती है मुश्किल...

Updated Aug 20, 2021 | 08:46 IST

Nidhi Shah Harassment in Anupama: अनुपमा में छेड़छाड़ करने वाले बॉस को सबक सिखाने वाला एपिसोड खूब चर्चा में रहा। अनुपमा की एक्ट्रेस निधि शाह ने इस बारे में बात की और बताया कितना मुश्किल होते हैं ऐसे सीन्स...

Loading ...
अनुपमा टीवी शो।
मुख्य बातें
  • अनुपमा का ट्रैक फिलहाल वर्कप्लेस पर होने वाली छेड़छाड़ पर बेस्ड है।
  • अनुपमा और वनराज की बहू किंजल को इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।
  • अनुपमा में किंजल का रोल एक्ट्रेस निधि शाह निभा रही हैं।

टेलीविजन सीरियल अनुपमा को कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है। रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे स्टारर अनुपमा लंबे वक्त से टीआरी में नंबर-1 बना हुआ है। अनुपमा की कहानी का ट्रैक फिलहाल वर्कप्लेस पर होने वाली छेड़छाड़ पर बेस्ड है। अनुपमा और वनराज की बहू किंजल को इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है। अनुपमा में किंजल का रोल एक्ट्रेस निधि शाह निभा रही हैं। किंजल के साथ अनुपमा सीरियल में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की एक घटना होती है जिसके बाद से कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है।

रूपाली गांगुली जो शो की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, एक लाइव सेशन में किंजल के बॉस ढोलकिया का पर्दाफाश करकी है। छेड़छाड़ करने वाले बॉस को सबक सिखाने वाला एपिसोड खूब चर्चा में रहा और दर्शक ने इसका बेसब्री से इंतजार किया। हाल ही में अनुपमा की एक्ट्रेस निधि शाह ने इस बारे में बात की है कि वो छेड़छाड़ वाले चल रहे ट्रैक के बारे में क्या महसूस करती हैं।

निधि शाह ने बताया - 'काफी ईमानदारी से कहूं तो, मैं उत्साहित हूं और इस एपिसोड का इंतजार कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हमने एक अच्छा काम किया है। लेखक ने भावनाओं को वास्तविक रखने की कोशिश की है। यह एक ईमानदार प्रतिक्रिया होगी। उम्मीद है कि यह हमारे दर्शकों के साथ अच्छा है।'

इमोशनल होते हैं ऐसे सीन
ऑन-स्क्रीन मोलेस्टेशन का सामना कर रहीं निधि ने स्वीकार किया कि ऐसे सीन्स की शूटिंग इमोशनल रूप से कठिन हो जाती है। निधि शाह बताती हैं, 'ऐसे सीन्स की शूटिंग आसान नहीं होती है और कई बार बहुत इमोशनली हो जाते हैं क्योंकि ये संवेदनशील विषय होते हैं और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता होती है। लोगों को यह समझने के लिए कि उनके आसपास क्या हो रहा है, अगर मुझे ऐसा नहीं लगता है तो मैं इसे ऑन-स्क्रीन चित्रित नहीं कर पाऊंगी।'

निधि कहती हैं कि हर किसी के लिए इस तरह के मुद्दों के लिए खड़ा होना महत्वपूर्ण है और अगर आप किसी और को इसी तरह का सामना करते हुए देखते हैं, तो आपको उनका पक्ष लेने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि वे अपने लिए खड़े हों। 

निधि के मुताबिक अनुपमा स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि लैंगिक रूढ़ियों को तोड़ना अनिवार्य है। किसी को उन चीजों के बारे में बात करने से नहीं शर्माना चाहिए जिन्हें वर्जित माने जाते हैं। जितना अधिक हम बात करते हैं, जितना अधिक हम शेयर करते हैं, उतना ही हम खुद को शिक्षित करते हैं।'

आपको बता दें अनुपमा टीवी शो टीआरपी चार्ट और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। क्योंकि मेकर्स ने इस सीरियल को सिर्फ किचन पॉलिटिक्स तक सीमित नहीं रखा है बल्कि कई सामाजिक मुद्दों को लगातार इसके ट्रैक में शामिल किया जा रहा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।