लाइव टीवी

सपने में आरती सिंह को दिख रहा मरा हुआ भाई डम्पी, अचानक हो गई थी गोविंदा के इस भतीजे की मौत

Updated Apr 22, 2020 | 14:03 IST

Arti Singh Missing Her Dead Brother: आरती सिंह के भाई डम्पी, गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार के इकलौते बेटे थे। जिन्हें बचपन में घर के नौकर से गोद लिया गया था...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
डम्पी और कृष्णा अभिषेक के साथ आरती सिंह।
मुख्य बातें
  • आरती सिंह को अपने कजिन भाई जनमेंद्र आहूजा भी याद आ रही है।
  • जनमेंद्र की सालभर पहले ही मौत हो गई थी और अब आरती उन्हें काफी मिस कर रही हैं।
  • आरती सिंह को अपने सपने में भी भाई जनमेंद्र नजर आ रहे हैं।

टीवी अदाकारा और बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह को अपने कजिन भाई जनमेंद्र आहूजा भी याद आ रही है। जनमेंद्र की सालभर पहले ही अचानक मौत हो गई थी और अब आरती सिंह उन्हें काफी मिस कर रही हैं। इतना ही नहीं आरती सिंह को अपने सपने में भी भाई जनमेंद्र नजर आ रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद आरती ने अपनी नई पोस्ट में किया है। 
आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर भाई जनमेंद्र के साथ बिताए पलों की कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं। आरती सिंह ने लिखा, 'मुझे तुम्हारी याद आ रही है और आज तुम्हें सपने में देखकर ही उठी। तुम नीली शर्ट में बहुत हैंडसम लग रहे थे, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। सोचती हूं काश तुम यहां होते। मुझे पक्का यकीन है कि तुम लॉकडाउन में घर बैठ-बैठे फ्रस्टेड हो चुके होते। मैं बिग बॉस के घर में भी सोचती थी अगर डंपी होता तो बोलता इसने मेरी बहन को रुलाया है आने दो इसे बाहर, बताता हूं। मैं किसी को नहीं बताती लेकिन तुझे बहुत मिस करती हूं। थैंक्यू मेरे सपने में आने के लिए कम से कम मैं तुझे वहां देख सकी।' 


आपको बता दें, आरती सिंह के कजिन भाई और गोविंदा के भजीते जनमेंद्र आहूजा की 24 जनवरी 2019 को डेथ हो गई थी। 34 साल के जनमेंद्र की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी


कौन थे जनमेंद्र आहूजा
जनमेंद्र उर्फ डम्पी बॉलीवुड स्टार गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार के इकलौते बेटे थे। जनमेंद्र को पिता कीर्ति कुमार ने घर में काम करने वाले नौकर महेंद्र और लाली से उन्हें कानूनन गोद लिया था। कम ही लोग जानते हैं कि जनमेंद्र एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही एक्टिव थे। उन्होंने गोविंदा के साथ जहां जाएगा हमें पाएगा फिल्म का डायरेक्शन किया था और प्यार दीवाना होता है फिल्म के गीत लिखे थे।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।