लाइव टीवी

8 जून को गोवा में सगाई करेंगे टीवी एक्टर मनीष नागदेव, सिर्फ फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में होगी शादी

Manish Naggdev Engagement: Banoo Main Teri Dulhann Fame TV Actor Manish get engaged with Malika Juneja on June 8 in Goa-
Updated May 21, 2022 | 18:52 IST

TV Actor Manish Naggdev engagement in Goa: मनीष नागदेव का कहना है कि हमारी एक इंटीमेट वेडिंग की योजना है, इसलिए हमने सगाई की पार्टी करने का फैसला किया है। मैं चाहता था कि यह एक कैजुअल अफेयर हो...

Loading ...
Manish Naggdev Engagement: Banoo Main Teri Dulhann Fame TV Actor Manish get engaged with Malika Juneja on June 8 in Goa- Manish Naggdev Engagement: Banoo Main Teri Dulhann Fame TV Actor Manish get engaged with Malika Juneja on June 8 in Goa-
मनीष और मलिका।
मुख्य बातें
  • मनीष नागदेव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
  • खबर है कि टीवी एक्टर मनीष नागदेव अब सगाई करने वाले हैं।
  • 2 साल पहले अभिनेता का रोका हुआ था।

TV Actor Manish Naggdev and Malika Juneja engagement: टीवी अभिनेता मनीष नागदेव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों को पीछे छोड़कर मनीष नागदेव ने गोवा में सगाई करने का फैसला किया है। मनीष जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड मलिका जुनेजा (एचआर मैनेजर) के साथ सगाई करने वाले हैं। दोनों का जुलाई 2020 में रोका हुआ था और अब कपल 8 जून को सगाई करने के लिए तैयार हैं। शादी सितंबर में होगी और दोनों अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। उड़ान, बेगूसराय और बनू मैं तेरी दुल्हन जैसे शोज का हिस्सा रह चुके मनीष ने बताया, 'मलिका और मैं पिछले एक साल से शादी की योजना बना रहे थे। हालांकि, यह COVID-19 के डर से स्थगित होता रहा है।'

मनीष नागदेव का कहना है कि हमारी एक इंटीमेट वेडिंग की योजना है, इसलिए हमने सगाई की पार्टी करने का फैसला किया है। मैं चाहता था कि यह एक कैजुअल अफेयर हो। ना कोई लोड ना कोई टेंशन, ना ज्यादा लोग और ना ही गेस्ट हों। अब इसके लिए गोवा से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती। सगाई पूल साइड में सनसेट के दौरान होगी। हमने इसे मुंबई में आयोजित करने की कोशिश की, लेकिन यह बहुत महंगा साबित हो रहा था। हम बहुत अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे। विचार यह था कि इसे छोटा रखा जाए और एक शानदार पार्टी की जाए।'

पढ़ें- मुनव्वर फारूकी ने रखी सक्सेस पार्टी, बताया फिल्म से लेकर मिल रहे अंडरवियर ऐड्स तक के ऑफर

BiggBoss12'

मनीष का कहना है कि उनकी शादी एक भव्य उत्सव नहीं होगी। मलिका और मैंने एक साधारण शादी की योजना बनाई है या यह कोर्ट मैरिज भी हो सकती है। हमारी योजना केवल 15-20 लोगों को इसके लिए आमंत्रित करने की है। जैसा कि हम जानते हैं ये टीवी कपल अपने रोका समारोह के दो साल बाद शादी के बंधन में बंध रहा है। 

मनीष कहते हैं, 'मुझसे तो बहुत कम उम्मीद करते हैं ये सोच कर की कहीं फिर से कुछ हो गया होगा (हंसते हुए!)। मुझे ऐसी धारणाओं की आदत है। मलिका और मैं एक शानदार रिश्ते में हैं। देरी इसलिए हुई क्योंकि हम अपने बड़े दिन के लिए अपने फाइनेंस पर काम कर रहे थे। हम अपने पैसे और बचत को सही से खर्च करना चाहते हैं। साथ ही, मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूं और मुझे उस समय का इंतजार करना पड़ा जब मैं सभी को आमंत्रित कर सकता था।' बता दें, मलिका पुणे में रहती हैं वहीं मनीष, मुंबई में बेस्ड हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।