- बेहद 2 का फर्स्ट लुक प्रोमो हुआ रिलीज
- माया का दिखा खतरनाक अवतार
- दूसरे सीजन में माया दिखाएगी अपनी नफरत की इंतेहा
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट छोटे पर्दे की टॉप डीवाज में शुमार हैं। बेहद में उनका निभाया माया का किरदार लोगों के जेहन में आज भी ताजा है। टीवी का ये पॉपुलर सीरियल नई कहानी के साथ लौट आया है। बेहद के पहले सीजन के जबरदस्त हिट होने के बात मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए है। जेनिफर विगेंट इसमें माया का ही रोल निभा रही हैं। हाल ही में बेहद 2 का फर्स्ट लुक प्रोमो रिलीज किया गया है।
चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर किया है। हालांकि इसे जेनिफर की एक वीडियो के बीच में दिखाया गया। इसमें जेनिफर फैंस बातचीत कर रही है और वीडियो के बीच में 2.17 पर प्रोमो पेश होता है। इसमें माया बैड के पास एक घड़ी लिए बैठी दिख रही है। प्रोमो में माया के डायलॉग ही सिरहन पैदा करने के लिए काफी हैं। वे कहती है कि अक्सर ये सोच कर नींद नहीं आती कि कोई चैन से सो रहा है। ये कहते हुए माया घड़ी से खेलने लगती है और एकदम से इसे फेंक कर तोड़ देती है। माया कहती है, 'प्यार की हद होती है, नफरत की नहीं।' माया का ये अवतार पहले से भी खतरनाक लग रहा है।
आपको बता दें कि बेहद 2 में जेनिफर के अलावा नई स्टारकास्ट ली गई है। इसमें वे शिविन नारंग के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। शिविन के अलावा आशीष चौधरी भी इसमें अहम रोल निभाएंगे। इस हफ्ते के आखिर तक शो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
बेहद 2 अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति की जगह लेगा। ये पहली बार है, जब शिविन और जेनिफर की जोड़ी छोटे पर्दे पर नजर आएगी। इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बेहद 2 मिड नवंबर में शुरू हो सकता है।