- बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में सिद्धार्थ डे, आरती सिंह और पारस फिल्म स्टार्स और उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे।
- आरती सिंह ने बताया था कि गोविंदा एक वक्त काफी सारे पैसे कमाने के बाद ऑटो खरीदकर बिजनेस शुरू करना चाहते थे।
- आरती सिंह ने बताया कि गोविंदा ने काफी बुरे दिन देखे थे।
मुंबई. गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने बिग बॉस 13 में अपने मामा के कई किस्से शेयर किए हैं। एक वीडियो में आरती सिंह ने बताया था कि गोविंदा एक वक्त काफी सारे पैसे कमाने के बाद ऑटो खरीदकर बिजनेस शुरू करना चाहते थे।
बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में सिद्धार्थ डे, आरती सिंह और पारस फिल्म स्टार्स और उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे। आरती सिंह ने बताया कि तन बदन और इलजाम के बाद चीची मामा (गोविंदा) ने 38 फिल्में साइन कर ली थी।
आरती कहती हैं- चीची मामा दिन-रात काम करने लग गए थे। उन्होंने काफी बुरे दिन देखे थे। जब उनके पास खूब सारे पैसे आए तो मैंने तय किया था कि इन पैसों से हम खूब सारे ऑटो खरीद लेंगे। कम से कम ऑटो का बिजनेस तो शुरू कर सकते हैं।
जल्द ही शादी करना चाहती हैं आरती
आरती सिंह ने घर में सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी थी। आरती सिंह ने कहा था कि- कुछ वक्त ऐसी खबरें भी आई थी कि मैं और सिद्धार्थ डेट कर रहे हैं। मैं घबरा गई थी क्योंकि मुझे शादी करनी थी।
बकौल आरती- मैं इन फालतू चीजों में फंसना नहीं चाहती हूं। मुझे हर हाल में अगले साल तक शादी करनी और बच्चे पैदा करने हैं। वहीं, इन खबरों को पढ़ने के बाद मेरे भाई कृष्णा ने मुझसे पूछा कि तेरा है क्या? मैंने कहा नहीं। फिर वो बोला मम्मी जानती हैं? मैंने बोला हां। फिर कृष्णा ने कहा- भाड़ में जाए सारी बातें।
डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं आरती सिंह
आरती सिंह ने घर में ये भी बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। आरती कहती हैं कि-मेरे पैदा होते ही मेरी मां की मौत हो गई थी। उनकी बेस्ट फ्रेंड जो उनकी भाभी भी थी उन्होंने मुझे गोद ले लिया। मैं उन लोगों के साथ लखनऊ चली गई थी। कृष्णा उस वक्त डेढ़ साल का था। मेरे पापा दो-दो बच्चे नहीं पाल सकते थे।
बकौल आरती- जब मैं पांच साल की थी तो मेरे पिता की मौत हो गई थी। ऐसे में मुझे आज तक पिता का कोई सपोर्ट नहीं मिला है। मैंने कभी भी खुद से प्यार नहीं किया है। मैं हमेशा से अपने पिता के प्यार के बिना रही हूं। मुझे पिता से कभी सपोर्ट नहीं मिला है।