- बिग बॉस 13 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
- घर में आ सकते हैं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव
- चार हफ्ते में होगा बिग बॉस 13 का फिनाले
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में हर रोज कुछ ना कुछ नया होता रहता है। इन दिनों शो के कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले की होड़ मची है। इस बार बिग बॉस का फिनाले 4 हफ्तों में ही होने वाला है। जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इसके लिए कई सेलेब्स के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। अब खबर है कि बिग बॉस 13 में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं।
लगभग हर साल बिग बॉस में कोई न कोई भोजपुरी कलाकार आता है, लेकिन इस सीजन में अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री से किसी ने एंट्री नहीं की। अब कहा जा रहा है कि ये कमी खेसारी लाल पूरी करेंगे। खबरों के मुताबिक बिग बॉस 13 के शुरू में ही खेसारी घर में एंट्री करने वाले थे, लेकिन काम की वजह से वे शुरू में बिग बॉस के घर में नहीं आ पाए। अब वे 25 अक्टूबर यानि शुक्रवार को बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आज शो में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। ये टॉय फैक्ट्री टास्क होगा, जिसमें दो टीम बनाई जाएंगी। एक के हैड सिद्धार्थ शुक्ला होंगे तो दूसरी टीम को पारस छाबड़ा लीड करेंगे। टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच गहमागहमी हो जाएगी।
फिलहाल देवोलीना घर की क्वीन हैं और वे नॉमिनेशन से सेफ हैं। इस हफ्ते माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं। अब तक बिग बॉस के घर से दलजीत कौर और कोएना मित्रा बाहर हो चुकी हैं।