- बिग बॉस की क्वीन बनीं देवोलीना इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हैं।
- बिग बॉस-13 में इस बार माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं।
- लड़कों में पारस छाबड़ा, असीम रियाज, अबु मलिक और सिद्धार्थ डे नॉमिनेटेड हैं।
बिग बॉस-13 में कंटेस्टेंट के बीच टिकट टू फिनाले रेस शुरू हो गई है। जैसा कि सीजन 13 में पहली बार चार हफ्तों में ही फिनाले होने वाला है। इसी के चलते शो में हुए नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। वहीं अब टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस के घर में टास्क हो रहा है जिसमें कंटेस्टेंट को रेड एंड यलो 2 टीमों में बांट दिया गया है। दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरे जोश में नजर आ रही हैं।
टिकट टू फिनाले के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी टकराव देखने को मिलेगा। टास्क में जीत के लिए अपनी-अपनी टीम के साथ मेहनत कर रहे सिद्धार्थ और देवोलीना का मिजाज थोड़ा गर्म हो जाएगा। इसी बीच दोनों की आपस में बहस भी होती नजर आएगी। यहां तक कि देवोलीना शो में सिद्धार्थ को धमकी भी देंगी। देवोलीना कहेंगी कि अगर वो उनकी टीम की तरफ आए तो वो उन्हें देख लेंगी।
बिग बॉस-13 में रश्मि देसाई भी घर के खाने को लेकर फूट-फूटकर रोती दिखेंगी। घर में रश्मि की रोटी को लेकर कंटेस्टेंट असीम रियाज से बहस हो जाएगी। दरअसल रश्मि सभी के लिए सिर्फ एक-एक रोटी ही बनाएंगी। इसी के बाद बिग बॉस में असीम, रश्मि से एक रोटी बनाने की वजह पूछेंगे और दोनों में झगड़ा शुरू हो जाएगा। रश्मि भी गुस्से में आगबबूला हो गईं और वो असीम से कहती दिखी- 'मैं तेरे अब्बा की नौकर नहीं हूं जो रोटी बना कर दूंगी।' इसी लड़ाई के बाद रश्मि घर में रोती नजर आईं।
बता दें, बिग बॉस में देवोलीना घर की क्वीन हैं तो वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं। लेकिन माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं। वहीं लड़कों के बीच हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद पारस छाबड़ा, असीम रियाज, अबु मलिक और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।