मुंबई. बिग बॉस 13 का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों के सामने सबसे मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा। घरवालों को अपनी फैमिली और खाने के आइटम में से किसी एक को चुनाना था। वहीं, सलमान खान ने घरवालों को बताया कि इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है।
बिग बॉस के दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में सीजन 11 की कंटेस्टेंट हिना खान ने घर में एंट्री ली। हीना खान बिग बॉस के सुपरमार्केट की मालकिन थीं। उन्होंने कंटेस्टेंट के सामने च्वॉइस रखी कि वह या तो एक आइटम उठा लें या फिर अपने घरवालों का मैसेज सुने।
सबसे पहले देवोलीना को बुलाया गया उन्होंने अपनी मम्मी का मेसेज सुनने के बजाए पोहे को चुना। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी बहन का मेसेज सुना। शैफाली बग्गा और शहनाज गिल ने अपने पिता का मेसेज सुना।
पारस ने चुनी चॉकलेट
पारस छाबड़ा ने चॉकलेट को चुना। इसके अलावा माहिरा, अबु मलिक, असीम रियाज, कोएना मित्रा ने पब्लिक ओपिनियन को सुना। वहीं, दलजीत कौर ने अपनी दोस्त सनाया ईरानी का मेसेज सुना। वहीं, रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे का मेसेज सुना।
आरती सिंह को उनके भाई कृष्णा अभिषेक का मेसेज सुनाया गया। वहीं, सिद्धार्थ डे को उनके दोस्त जयंत का मेसेज सुनाया गया। इसके अलावा पहले सुल्तानी अखाड़े में सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला 3-0 से जीते।
सिद्धार्थ डे पर लगाया आरोप
सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेला। इसमें सभी ने गुब्बारें पहने हुए थे। कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट का गुब्बारा फोड़कर बताना था कि उन्हें अपने बारे में क्या गलतफहमी है। रश्मि देसाई, कोएना मित्रा और देवोलीना के निशाने पर इस बार सिद्धार्थ डे थे।
तीनों ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ उन पर कई भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इसके बाद सिद्धार्थ डे और तीनों के बीच काफी तीखीं बहस हुई। कोएना, रश्मि और देवोलीना ने कहा कि वह सिद्धार्थ डे से बात नहीं करेंगी। सलमान खान भी सिद्धार्थ के कमेंट्स पर नाराज दिखे। वहीं, शहनाज ने सिद्धार्थ डे के लिए स्टैंड लिया।