- बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री कविता कौशिक आते ही घरवालों से भिड़ने लगी हैं।
- कविता कौशिक और पवित्रा पुनिया के बीच जमकर लड़ाई हुई है।
- राहुल वैद्य ने बिग बॉस में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा दिया है।
मुंबई. बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कविता कौशिक ने घर में आते ही कैप्टन बन गई हैं। हालांकि, कप्तान बनने के बाद ही कविता कौशिक पूरे घर से भिड़ गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ राहुल वैद्य ने बिग बॉस में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा दिया है।
प्रोमो के मुताबिक कविता कौशिक घरवालों को नियम फॉलो न करने पर डांटते हुए नजर आ रही हैं। सबसे पहले वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित से कह रही हैं- 'एक बार में दो लोग अंदर नहीं जा सकते। इस पर शार्दुल कहते हैं- ' मैंने पवित्रा से पूछा।'
कविता डांटते हुए कहती हैं, 'पवित्रा बिग बॉस नहीं है। आप बिग बॉस के नियमों को नहीं तोड़ सकते हो।' कविता की ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया भी भड़क जाती हैं। वह कहती हैं, 'आप अभी आईं हैं। मुझे मत सिखाइए।' कविता कहती हैं, तभी आप रेड जोन में हैं। ऐसे लोगों को मैं अपने घर के बाहर खड़ी रखती हूं।'
राहुल वैद्य ने उठाया नेपोटिज्म का मुद्दा
बिग बॉस के दूसरे प्रोमो के मुताबिक राहुल वैद्य आज घर के अंदर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाने जा रहे हैं। नोमिनेशन टास्क के दौरान राहुल वैद्य जान कुमार सानू का नाम लेते हैं। राहुल वैद्य कहते हैं कि मुझे नेपोटिज्म से दिक्कत है।
राहुल वैद्य की ये बात सुनकर जान कुमार सानू भड़क जाते हैं। जान कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है। इस पर राहुल तुरंत कहते हैं कि मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हो। इसके बाद जान कुमार सानू कहते हैं- 'बाप में मत जाना।'
ठुकरा चुकी हैं बिग बॉस
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कविता कौशिक ने कहा, 'मुझे हर सीजन बिग बॉस ऑफर होता आया है, लेकिन मैं शो को ऑफर को ठुकराते आई हूं। मैं अपने काम में उलझी हुई थीं, इस कारण इसे मना किया।'
बकौल कविता कौशिक, 'बिग बॉस में मैं दोस्ती करने नहीं जा रही हूं और न ही रिश्ते बनाने के लिए। मेरा एक ही बेस्ट फ्रेंड हैं, वह हैं मेरे पति रोनित बिस्वास। मुझे विवादों से डर नहीं लगता। मैं यारियां या फिर आओ बहन चुगली करें करने नहीं जा रही हूं। मैं असल जिंदगी में भी ऐसा नहीं करती हूं।'