लाइव टीवी

'मैं रो रही थी, हाथ जोड़ रही थी', Bigg Boss 15 Ott कंटेस्टेंट Urfi Javed ने बताया कैसे प्रोड्यूसर ने धोखे से शूट करवाया लेस्बियन सीन

Urfi Javed
Updated Oct 22, 2021 | 19:09 IST

Bigg Boss 15 Ott contestant Urfi Javed: बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उर्फी ने कहा कि उनसे धोखे से लेस्बियन सीन शूट करवाया था।

Loading ...
Urfi JavedUrfi Javed
Urfi Javed
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने कई खुलासे किए हैं।
  • उर्फी जावेद ने बताया कि कैसे प्रोड्यूसर ने उनसे लेस्बियन सीन शूट करवाया था।
  • उर्फी जावेद के मुताबिक उन्हें सीन शूट न करने पर जेल में डालने की धमकी दी गई थी।

मुंबई. बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस और आउटफिट के लिए चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद ने बताया कि किस तरह प्नोड्यूसर ने लेस्बियन सीन शूट करवाया था। 

ई टाइम्स से बातचीत में उर्फी जावेद ने बताया कि, 'मुझसे कहा कि मेरा वेब सीरीज में बड़ा रोल है। इस वेब सीरीज में सब कुछ सांकेतिक होगा। जब मैं सेट पर पहुंची तो कुछ भी सांकेतिक नहीं था। एक सीन में मेरे को-एक्टर को मुझे हर जगह से छूना था। हालांकि, जो सीन मुझे बताया गया उसमें उसे मुझे केवल देखना था। प्रोड्यूसर ने एक्टर से मेरी टांग छूने के लिए कहा।' 

BiggBosscontestantUrfiJaved&amp#39sOTTlooks|TimesofIndia

उर्फी जावेद ने कहा, 'मैं रो रही थीं'
उर्फी जावेद ने आगे कहा, ' प्रोड्यूसर कहती हैं, 'अरे इसकी साड़ी ऊपर है। मुझे तब एहसास हुआ कि मेरे साथ छल हुआ है। लेकिन, मैंने शूटिंग जारी रखी। इसके बाद उन्होंने मुझसे एक लेस्बियन सीन परफॉर्म कराया। मैं रो रही थी। मैं बेड पर रो रही हूं, मैं हाथ जोड़ रही हूं, मेरे से नहीं होगा। लेकिन, वह मुझे लगातार धमकी दे रही थीं।'  

भेज दिया 40 लाख रुपए का नोटिस 
उर्फी आगे कहती हैं कि, 'प्रोड्यूसर ने मुझे धमकी दी कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मुझे जेल भेज देगी। उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए, मैं उनसे भीख मांग रही थी कि मेरे कपड़ों के साथ कुछ न करें।'

बिग बॉस 15 ओटीटी कंटेस्टेंट के मुताबिक, 'मैं केवल अपनी ब्रा में थीं। अगले दिन मैं सेट पर गई नहीं था। उन्होंने मुझे 40 लाख रुपए का नोटिस भेज दिया। मेरा पास इतने पैसे नहीं थे। मुझे ऐसा लगा कि सुसाइड कर लूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।