लाइव टीवी

Bigg Boss 15: पति रितेश संग बिग बॉस में एंट्री करेंगी राखी सावंत, शो के लिए पति को दी है ये सलाह

Rakhi Sawant
Updated Nov 26, 2021 | 07:08 IST

राखी सावंत बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाली हैं और इस बार उनके पति रितेश उनके साथ होंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि पति के साथ उनका संसार शो में ही शुरू होगा।

Loading ...
Rakhi SawantRakhi Sawant
Rakhi Sawant
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 15 में पति रितेश संग एंट्री करेंगी राखी सावंत।
  • राखी सावंत ने शो में जाने से पहले पति को दी ये सलाह।
  • राखी बोलीं- शो में ही शुरू होगा मेरा संसार।

राखी सावंत रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाली हैं और इस बार शो में अकेली नहीं जाएंगी बल्कि उनके साथ उनके पति रितेश भी शो का हिस्सा बनेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि शो में वो गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करेंगी। 

पति को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस ने हाल ही में Zoom Digital से इस बारे में बात की। राखी से पूछा गया कि उन्होंने शो के लिए अपने पति रितेश को क्या सलाह दी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'गाली नहीं देनी है और हाथ नहीं उठाना है, बाकि जो कर सकते हो करो। यह बिग बॉस का प्रोटोकॉल है।' राखी से पूछा कि क्या रितेश ने उन्हें कोई सलाह दी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'अरे आप बिग बॉस देखना, आपके पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी। इतने में सारे राज छुपे हैं मेरे।'

रितेश ने कभी कैमरा फेस नहीं किया

राखी ने कहा कि वो इस बात को लेकर परेशान हैं कि रितेश घर में कैसे रहेंगे। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पति शो में एंट्री कर रहे हैं जबकि उन्हें ज्यादा अंदाजा नहीं है कि घर में क्या होगा। वो कोई आर्टिस्ट नहीं हैं और उन्होंने अपने जीवन में कभी भी कैमरे का सामना नहीं किया है। उनके खानदान की पुश्तों में कभी दूर दूर तक कोई आर्टिस्ट नहीं रहा है तो मुझे नहीं पता क्या होगा... वो तो देखना पड़ेगा।'

शादी में खुश हैं राखी लेकिन...

राखी का कहना है कि वो अपनी शादी में खुश हैं लेकिन वो पति के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रही हैं। शादी के बारे में राखी ने कहा, 'हमारी शादी के बाद ही कोविड- 19 महामारी आ गई थी। वो विदेश में थे और मैं भारत में। हम 1.5 साल तक अलग रहे और अब वो मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए भारत आए और हमें बिग बॉस 15 के लिए कॉल आया। अभी जो भी संसार बसेगा मेरा, बिग बॉस के घर में ही बसेगा। जो भी होगा अंदर होगा देख लेना आप लोग।'

सलमान के लिए कही ये बात

राखी ने आगे बात करते हुए कहा, 'मेरी जिंदगी में इतने अच्छे- अच्छे लोग हैं। सलमान खान, उनके चरण धो के पानी पियूंगी तो भी कम है। उन्होंने मेरी मां को जिंदा किया है, मेरी मां का ऑपरेशन करवाया है कैंसर का।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।