लाइव टीवी

Bigg Boss 14: दूसरे प्रोमो में नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला-हिना खान, कहा- बिग बॉस 14 देगा 2020 को जवाब

Bigg Boss 14
Updated Sep 19, 2020 | 23:08 IST

Bigg Boss Season 14: बिग बॉस सीजन 14 का दूसरा प्रोमो जारी हो गया है। इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को रात नौ बजे होगा। दूसरे प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान नजर आ रहे हैं।

Loading ...
Bigg Boss 14Bigg Boss 14
Bigg Boss 14
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 14 का दूसरा प्रोमो जारी हो गया है।
  • प्रोमो में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान नजर आ रहे हैं।
  • बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड प्रीमियर तीन अक्टूबर को शाम 9 बजे होगा।

मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। शो का पहला टीजर भी जारी हो गया है। सीजन 14 का ग्रैंड प्रीमियर तीन अक्टूबर को शाम 9 बजे होगा। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान नजर आने वाले हैं। 

कलर्स चैनल द्वारा जारी प्रोमो में बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे हैं- 'मेरे लिए कुछ हो सही, मुझे किसी और की नहीं पड़ी। इसी उसूल के साथ मैंने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीता है और पार किया लॉकडाउन 2020। अब सीन पलटेगा।' 

हिना खान शो प्रोमो में कहा रही हैं- दिल जिसने दुखाया उसे छोड़ा नहीं, दिल जिसने दुखाया उसे छोड़ा नहीं। बगैर ट्रॉफी जीते बन गईं विनर। इसी जिद्दी दिल ने लॉकडाउन 2020 को भी करा दिया पार। मगर अब सीन पलटेगा। बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।'

गौहर खान ने कहा- 'अब सीन पलटेगा'
प्रोमो में बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान ने कहा-'जिंदगी का खेल हो या फिर बिग बॉस का मैंने साथ दिया हमेशा सच और सही का। 2020 का लॉकडाउन कर लिया पार अब हर चुनौती मानेगी हार। अब सीन पलटेगा'

सलमान खान का प्रोमो जारी किया है। इसमें सलमान खान कह रहे हैं कि बिग बॉस सीजन 14 साल 2020 को जवाब होगा। इस सीजन का थीम है- अब सीन पलटेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को शो शुरू होने से पहले क्वारंटाइन किया जाएगा।

ऐसा होगा बिग बॉस सीजन 14 का घर 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस घर में इस बार न सिर्फ सामान्य रूप से नजर आने वाले कमरे, बेडरूम, जिम, स्विमिंग पूल, गार्डन होंगे बल्कि एक रेस्तरां, एक मिनी थिएटर और एक आरामदायक स्पा होगा।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को शो शुरू होने से पहले क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं, सभी कंटेस्टेंट का घर के अंदर जाने से पहले कोरोना टेस्ट होगा। साथ ही कंटेस्टेंट्स का रोजाना चेक अप होगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।