लाइव टीवी

अपनी शादी पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- किसी और के हाथ में नहीं दे सकती जिंदगी का रिमोट

Updated Oct 11, 2019 | 09:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एकता कपूर ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग आज भी उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल करते हैं। एकता ने कहा कि मैं अपनी लाइफ का रिमोट किसी और के हाथ में नहीं दे सकती।

Loading ...
Ekta Kapoor
मुख्य बातें
  • अपनी शादी के सवाल पर टीवी की क्वीन एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी
  • एकता कपूर ने कहा कि वो किसी और के हाथ में अपनी जिंदगी का रिमोट नहीं दे सकतीं
  • एकता ने बताया कि लोग आज भी उनसे यह सवाल करते हैं कि करियर ठीक है लेकिन लेकिन पर्सनल खुशी के लिए उन्हें शादी करनी पड़ेगी

टेलीविजन क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। जल्द ही उनका नया सीरियल फितरत शुरू होने वाला है और हाल ही में वो इसके ट्रेलर लॉन्च के लिए इसकी टीम के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की।

एकता ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपनी जिंदगी का रिमोट किसी और के हाथ में नहीं दे सकतीं। उन्होंने कहा कि वो खुश हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि पर्सनल खुशी के लिए लोग केवल शादी को ही क्यों ध्यान में रखते हैं। एकता से पूछा कि क्या उन्होंने जिंदगी के किसी भी मोड़ पर कभी वंचित महसूस किया? इस पर एकता ने कहा, 'हम सबकी जिंदगी में वो समय होता है जब हम कुछ खरीदना चाहते थे लेकिन हमारे सामने उसके लिए कोई शर्त रख दी गई। हम सब मानते हैं कि किसी दिन प्रिंस चार्मिंग आएगा और हमारी जिंदगी जीने के स्टैंडर्ड को बढ़ाएगा।'

एकता से यह सवाल करते हैं लोग

एकता ने बताया कि लोग आज भी कई लोग आकर उनसे शादी के बारे में सवाल करते हैं, उनसे पूछते हैं कि वो कब शादी कर रही हैं? एकता ने बताया, 'आज भी लोग मुझसे पूछते हैं कि आप कब सेटल होंगी? मुझे समझ नहीं आता कि मुझे और क्या हासिल करना चाहिए जिससे मैं यह महसूस कर सकूं कि मैं सेटल हूं। मुझे लगता है कि यह माना जाता है कि महिलाओं को खुद को सुलझाने के लिए किसी को ढूंढना होगा। मुझे भी यह कहा जाता है कि करियर तो ठीक है लेकिन पर्सनल खुशी के लिए आपको शादी करनी पड़ेगी।' 

एकता ने कहा, 'वो खुश हैं क्योंकि किसी की खुशी कोई दूसरा तय नहीं कर सकता। इसे मुझे ही तय करना है। अगर मुझे कुछ पाना है तो वो उसकी जिम्मेदारी मुझे ही लेनी होगी किसी और को नहीं। मैं अपनी जिंदगी का रिमोट किसी और के हाथ में नहीं दे सकती। अगर मुझे अपने लिए जूते या कपड़े खरीदने हैं तो मुझे ऐसा काम करना पड़ेगा और जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।' एकता ने कहा, 'कोई आपको सोना (Gold) नहीं दिलवाएगा, सोना खुद आपमें है।' 

मालूम हो कि एकता कपूर एक बेटे की मां हैं। वो इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए एक बेटे रवि कपूर (Ravie Kapoor) की मां बनी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम अपने पिता जिंतेंद्र के नाम पर रखा है। मालूम हो कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।