लाइव टीवी

इमली के अभिनेता फहमान खान की फैन की हुई मौत, इमोशनल नोट में छलका आर्यन का दर्द

Updated Mar 28, 2022 | 21:16 IST

Fahmaan Khan Fan Fulya Death: फहमान खान ने लिखा- 'फुल्या बिना शर्त प्यार की मिसाल थी, है और हमेशा रहेगी...। मैं आपके पेज पर बार-बार जा रहा हूं और मुझे पता है कि आप स्वर्ग से मुस्कुरा रहीं होंगी...'

Loading ...
फहमान खान की फैन।
मुख्य बातें
  • टेलीविजन पर इमली सबसे सफल शोज में से एक बन गया है
  • शो में आर्यन की भूमिका निभाने वाले फहमान खान ने अपने एक फैन को खो दिया है
  • अपनी इस फैन के लिए फहमान ने एक लंबा इमोशनल नोट लिखा है

Fahmaan Khan Fan Death: इमली (imlie) टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। छोटे परदे पर लॉन्च के बाद से ही इमली को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। स्क्रीन पर हिट होने के बाद से टेलीविजन पर इमली सबसे सफल शोज में से एक बन गया है। यह स्टार जलशा की बंगाली श्रृंखला इश्ति कुटुम का रीमेक है। शो में सुंबुल तौकीर खान, मनस्वी और फहमान खान लीड रोल निभा रहे हैं। अब इमली शो में आर्यन की भूमिका निभाने वाले फहमान खान ने अपने एक फैन को खो दिया है। फहमान खान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

अभिनेता ने एक दिल छू लेने वाले नोट में लिखा, 'यह पोस्ट और यह कैप्शन बहुत भारी मन से लिख रहा हूं। यह फुल्या है, मैं पिछले कुछ समय से इनके साथ संपर्क में हूं। हम एक-दूसरे को वाकई कुछ समय से फॉलो कर रहे हैं, मैं उनकी स्टोरीज में अद्भुत एडिटिंग के साथ पोस्ट की गई प्रत्येक पोस्ट का ईमानदारी देखता था। वो एक बहुत की प्योर आत्म और अद्भुत इंसान थीं। यह जानकर मेरा दिल टूट गया है कि वो जब से मुझसे जुड़ी थीं और उससे भी पहले से बीमार थीं। लेकिन उन्होंने कभी इसका जिक्र नहीं किया।'

पढ़ें- उर्फी जावेद को 4 बॉडीगार्ड्स ने धक्के मारकर किया बाहर, गुस्से में एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला- Video

फहमान ने आगे लिखा, 'सबसे बड़ी बात ये है कि अभिनेता होने की वजह से हमें प्रशंसकों से बिना किसी शर्त के प्यार मिलता है। फुल्या बिना शर्त प्यार की मिसाल थी, है और हमेशा रहेगी...। मैं आपके पेज पर बार-बार जा रहा हूं और मुझे पता है कि आप स्वर्ग से मुस्कुराएंगे। आप जानेंगे कि आप हमेशा हैं और हमेशा खास रहेंगी।'

फहमान खान पर्दे पर कई किरदारों को निभाकर इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने मेरे डैड की दुल्हन, ये वादा रहा, कुंडली भाग्य, इश्क में मरजावां, क्या कुसूर है अमला का? सहित कई हिट शोज में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने एएलटी बालाजी की वेब-सीरीज गंदी बात और होम इट्स ए फीलिंग में भी काम किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।