लाइव टीवी

KBC 13: दोस्तों से कार और पैसे उधार मांगते थे अमिताभ बच्चन, दिल के बेहद करीब है पेट्रोल पंप पर हुआ वाकया

Updated Sep 30, 2021 | 11:06 IST

Amitabh Bachchan Throwback: कौन बनेगा करोड़पति 13 के आगामी एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने दिल से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा सुनाते हुए दिखाई देंगे। बिग बी के साथ शो में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी नजर आएंगे। 

Loading ...
इस फिल्म से मिली थी बिग बी को फिल्म स्टार की पहचान
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन ने साझा किया आपने दिल से जुड़ा बेहद खास किस्सा।
  • पैसे ना होने पर अपने दोस्तों से उधार मांगते थे कार और पैसे।
  • इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को मिली थी फिल्म स्टार होने की पहचान।

Bollywood Throwback: टीवी के सबसे पसंदीदा और पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का आगामी एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' बेहद खास होने वाला है। इस मेगास्टार शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) नजर आने वाले हैं। अक्सर अमिताभ बच्चन इस शो के कंटेस्टेंट्स या गेस्ट के साथ अपने जिंदगी से जुड़े कई खास किस्से सुनाते हुए दिखाई देते हैं। शानदार शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने दिल के बेहद करीब किस्से को सुनाते हुए दिखाई देंगे। अमिताभ बच्चन यह बताएंगे कि कैसे उन्हें अपनी एक फिल्म की वजह से फिल्म स्टार होने की पहचान मिली थी। 

दोस्तों से कार और पैसे उधार मांगते थे अमिताभ बच्चन

अपने क्विज शो में अमिताभ बच्चन यह बताएंगे कि जब उन्होंने अपनी बहुचर्चित फिल्म आनंद की शूटिंग पूरी कर ली थी, तब इस फिल्म के रिलीज डे के दिन उन्होंने अपने दोस्तों से कार उधार मांगी थी। पैसों की कमी के चलते वह अपने दोस्तों से पैसे भी उधार मांगा करते थे। अपने फिल्म के रिलीज डे के दिन उन्होंने अपने दोस्तों से 5 से 10 रुपए उधार मांगे थे और पास के पेट्रोल पंप पर जाकर गाड़ी में तेल भरवाया था। वह अक्सर अपने दोस्तों से कार और पैसे उधार मांगा करते थे।

ऐसे मिली थी अमिताभ बच्चन को फिल्म स्टार होने की पहचान

इसके बाद अमिताभ बच्चन यह साझा करेंगे कि अगली सुबह वह वापस अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे तब गाड़ी में पेट्रोल वापस खत्म हो गया था। पेट्रोल भरवाने के लिए वह उसी पेट्रोल पंप पर गए जहां वह एक दिन पहले गए थे। ईंधन भरवाने के लिए जब वह पेट्रोल पंप पर रुके, तब 4 से 5 लोग खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय उनकी फिल्म आनंद रिलीज हुई थी। उस दिन अमिताभ बच्चन को यह एहसास हुआ था कि उन्होंने अच्छा काम किया है और इसी का फल है कि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।