लाइव टीवी

पवनदीप राजन, अर्जुन बिजलानी से लेकर रुबीना दिलैक तक, ये हैं 2021 के र‍ियलिटी शोज व‍िनर, खाते में आए इतने लाख रुपए

TV show winners of 2021 TV Shows in India
Updated Dec 28, 2021 | 12:05 IST

TV Reality Shows winners 2021: इस साल कई सारे रियलिटी टीवी शोज लगातार चर्चा में रहे और इन्हें जीतने वाले प्रतियोगियों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। एक नजर इन्हीं रियलिटी शो और उनके विनर्स पर।

Loading ...
TV show winners of 2021 TV Shows in IndiaTV show winners of 2021 TV Shows in India
2021 में टीवी शो जीतने वाले कंटेस्टेंट्स
मुख्य बातें
  • 2021 में पवनदीप राजन बने थे इंडियन आइडल टीवी शो के विनर।
  • रुबीना दिलाइक ने जीती थी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी।
  • बिग बॉस ओटीटी और खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेताओं ने भी बटोरीं सुर्खियांं।

मुंबई: साल 2021 में कई सारे रियलिटी शोज देखने को मिले। बिग बॉस 14, इंडियन आइडल 12 से लेकर खतरों के खिलाड़ी 11 तक - दर्शकों के बीच कई सारे रियलिटी शो लगातार चर्चा में भी बन रहे। जैसे-जैसे साल खत्म होने वाला है, आइए यहां एक नजर डालते हैं 2021 के रियलिटी टीवी शोज के विजेताओं और जीतने से हुई उनकी कमाई पर।

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक:

RubinaDilaikBiggBoss15

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक बिग बॉस 14 की विनर बनीं। उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की और साथ ही 36 लाख रुपये की इनामी राशि अपने घर ले गईं।

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन:

पवनदीप राजन ने अरुणिता कांजीलाल और अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए इंडियन आइडल सीजन 12 की ट्रॉफी जीती। उन्होंने 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार और एक कार जीती।

खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी:

डांस दीवाने के होस्ट अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता बने, जिसे रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था। उन्होंने एक ट्रॉफी, एक कार और 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता।

बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल:

स्प्लिटविला फेम दिव्या अग्रवाल निशांत भट, शमिता शेट्टी और अन्य प्रतियोगियों को हराकर बिग बॉस ओटीटी की विजेता बनीं। ट्रॉफी के साथ-साथ उन्होंने 25 लाख रुपये भी जीते।

Also Read: साल 2021 में इन 10 टीवी शोज ने बटोरीं सुर्खियां, अनुपमा-रामायण सहित ये है साल के सुपरहिट सीरियल

सुपर डांसर 4 की विजेता फ्लोरिना गोगोई:

फ्लोरिना गोगोई सुपर डांसर-4 पर छोटा पैकेट में बड़ा धमाका साबित हुईं। उन्होंने लेटेस्ट सीज़न जीता और 15 लाख रुपये घर ले गईं। उसके गुरु को नकद पुरस्कार के रूप में 5 लाख रुपये मिले।

सा रे गा मा पा के विजेता अर्कदीप मिश्रा:

ज़ी बांग्ला सा रे गा मा पा विजेता अर्कदीप मिश्रा ने 5 लाख रुपये और ट्रॉफी जीती। कहा जाता है कि उन्हें अन्य पुरस्कार भी मिले थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।