लाइव टीवी

ये रिश्ता क्या कहलाता है का ये एक्टर बनेगा सई-विराट का बेटा, गुम है किसी के प्यार में आएगा 5 साल का बड़ा लीप

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 5 years Leap: Sayi kicks out Pakhi and Yeh Rishta Kya Khelata Hai fame Aarambh Trehan New Entry as Virat and Sayi's son in GHKKPM
Updated Aug 06, 2022 | 11:52 IST

GHKKPM 5 years Leap and New Entry:सई, पाखी का असली चेहरा दिखाकर उसे सलाखों के पीछे फेंक देगी। अब गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में पांच साल का एक बड़ा लीप आएगा...

Loading ...
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 5 years Leap: Sayi kicks out Pakhi and Yeh Rishta Kya Khelata Hai fame Aarambh Trehan New Entry as Virat and Sayi's son in GHKKPMGhum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 5 years Leap: Sayi kicks out Pakhi and Yeh Rishta Kya Khelata Hai fame Aarambh Trehan New Entry as Virat and Sayi's son in GHKKPM
गुम है किसी के प्यार में टीवी शो।
मुख्य बातें
  • गुम है किसी के प्यार में ढेर सारा ड्रामा होने वाला है।
  • सई अब पाखी को जेल पहुंचाकर की दम लेगी।
  • इसी के साथ कहानी में अब 5 साल का बड़ा लीप आएगा।

GHKKPM 5 years Leap Spoiler: गुम है किसी के प्यार में अपने आगामी एपिसोड में दिखाई जाने वाली मसालेदार ड्रामा कहानी के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो में छह महीने का लीप आने वाला है। सई पुलिस से कहेगी कि वह पाखी को गिरफ्तार करे क्योंकि उसने बच्चे की सरोगेट मां बनकर उसे धोखा दिया था। सई के मुताबिक पाखी ने जो किया था उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा। इस तरह से पुलिस पाखी को गिरफ्तार कर ले जाती है जबकि पूरा परिवार सई को इस उम्मीद में देखता है कि वह अपना फैसला वापस ले लेगी।

दूसरी तरफ विराट ने सई को फिर सोचने और पाखी की गिरफ्तारी को रोकने के लिए कहा है क्योंकि वह आखिर फैमिली का हिस्सा है। हालांकि सई, पाखी को जेल भेजने पर अड़ी है। वो, विराट से पाखी का पक्ष लेना बंद करने को कहेगी। सई, चव्हाण परिवार में सभी को वॉर्निंग देगी कि यदि वे पाखी का पक्ष लेने की कोशिश करते हैं तो सबको उसके गुस्सा का सामना करना पड़ेगा। एक और चेतावनी देते हुए सई कहती हैं कि अगर विराट, पाखी को चव्हाण हाउस में वापस लाने की कोशिश करेंगे तो वह अपने बच्चे के साथ घर छोड़ देगी।

पढ़ें- अनुज के एक्सीडेंट में होगा अंकुश-बरखा का हाथ? घर छोड़कर कपाड़िया हाउस में शिफ्ट होगा समर

कहानी में होगी अब नई एंट्री और आएगा बड़ा लीप
जैसा कि हम जानते हैं पाखी, चव्हाण परिवार के वारिस को जन्म देती है जैसा भवानी चाहती थी। हालांकि सई, पाखी का असली चेहरा दिखाकर उसे सलाखों के पीछे फेंक देगी। अब यह शो पांच साल का एक बड़ा लीप लेगा। जी हां, कहानी में इसी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम आरंभ तेहरान नई एंट्री लेंगे। आरंभ को शो में विराट और सई के बेटे की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।


विराट, सई और पाखी के जीवन का सबसे बड़ा क्लाइमेक्स अब गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा। जिसका हर किसी को इंतजार है। शो में विराट भविष्य के एपिसोड में सई या पाखी के साथ रहने वाले हैं या नहीं। आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।