लाइव टीवी

Aishwarya Sharma और Neil Bhatt ने शेयर की 'फर्स्ट वेडिंग नाइट' फोटोज? गुम है किसी के प्यार में-कपल का रोमांटिक अंदाज

Aishwarya Sharma and Neil Bhatt first night after wedding photos
Updated Dec 04, 2021 | 20:50 IST

Aishwarya Sharma and Neil Bhatt Romantic photos after wedding: शादी के बाद गुम है किसी के प्यार में टीवी स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Loading ...
Aishwarya Sharma and Neil Bhatt first night after wedding photosAishwarya Sharma and Neil Bhatt first night after wedding photos
शादी के बाद ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की रोमांटिक फोटोज
मुख्य बातें
  • गुम है किसी के प्यार में सीरियल से मशहूर हुए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा
  • उज्जैन में जोड़े ने की थी शादी, फैंस के बीच तस्वीरें हुईं वायरल
  • मुंबई में कपल के रिसेप्शन में शामिल हुई थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा

मुंबई: गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी सीरियल की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने हाल में शादी कर ली है। बीते दिन ही इन दोनों ने शादी के बाद मुंबई में नजदीक दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

अब इस स्टार कपल ने अपनी कुछ और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को बेडरुम में एक साथ पोज देते देखा जा सकता है।

AishwaryaSharmaNeilBhattfirstnightafterwedding

फैंस की ओर से अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह कपल की शादी के बाद फर्स्ट नाइट की फोटोज हैं। इस टीवी स्टार कपल ने अपनी शादी पर बेहद खूबसूरत वेडिंग फोटोशट करवाए और इस बीच इस नए फोटोशूट की ये फोटोज सामने आई हैं।

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रोमांटिक कैप्शन भी दिया है। दोनों ने, 'जरा जरा' लिखकर बॉलीवुड के सुपरहिट रोमांटिक गाने की याद दिलाई। इस वजह से सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने खलबली मचा दी है। ऊपर नील भट्ट का पोस्ट देख सकते हैं।

बता दें कि टीवी जगत के इस स्टार कपल की शादी हाल में उज्जैन में धूमधाम से हुई और तस्वीरें खूब वायरल हुईं हैं। शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने भी शिरकत की थी। रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बिल्कुल एक बार्बी डॉल की तरह सज संवरकर आई थीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।