लाइव टीवी

NDA में जाना चाहते थे गुम है किसी के प्यार में के सम्राट, जानें कैसे योगेंद्र विक्रम सिंह ने सबके खिलाफ जाकर बनाया एक्टिंग करियर

Updated Oct 18, 2021 | 14:40 IST

GHKKPM Actor Yogendra Vikram Singh Acting journey: एक वक्त ऐसा भी था जब योगेंद्र विक्रम सिंह ने सालभर के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। जानें गुम है किसी के प्यार में के सम्राट की दिलचस्प बातें...

Loading ...
गुम है किसी के प्यार में के एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह।
मुख्य बातें
  • गुम है किसी के प्यार में दर्शकों के पसंदीदा सीरियल में से एक है।
  • सम्राट की भूमिका योगेंद्र विक्रम सिंह निभा रहे हैं।
  • जानें योगेंद्र की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

गुम है किसी के प्यार में जब से सम्राट की एंट्री ने शो में कुछ बड़े ट्विस्ट आए हैं। सीरियल की कहानी दिलचस्प होने से दर्शकों की संख्या भी बड़ी है। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि सम्राट की भूमिका के लिए योगेंद्र विक्रम सिंह, मेकर्स की एक परफेक्ट चॉइस है। गुम है किसी के प्यार में आते ही योगेंद्र विक्रम सिंह ने अपने किरदार में जान डाल दी है। इसी से साबित होता है कि वो एक मंझे हुए कलाकार हैं। योगेंद्र विक्रम सिंह ने गुम है किसी के प्यार में सीरियल से पहले फिल्मों में भी काम किया है। जानें योगेंद्र विक्रम सिंह के ड्रीम और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। 

NDA में नहीं हो सका योगेंद्र विक्रम सिंह का सिलेक्शन
अभिनेता योगेंद्र विक्रम सिंह का परिवार सरकारी या टीचिंग जॉब में रहा है। वो अकेले ऐसे हैं जिसने रास्ता बदला और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ली। अपने कॉलेज के दिनों में योगेंद्र विक्रम सिंह वास्तव में एनडीए (नेशनल डिफेंस अकेडमी) की तैयारी कर रहे थे। योगेंद्र विक्रम सिंह बताते हैं, 'मैं कॉलेज के दिनों में कंफ्यूज था मैं क्रिकेट में जाना चाहता था लेकिन मेरे पिता ने मुझे एनडीए करने के लिए कहा। बाद में उन्होंने मुझे एमबीए करने के लिए कहा लेकिन फिर मैंने उनसे कहा कि मैं एंटरटेनमेंट में कुछ करना चाहता हूं। एनडीए की बात करें तो मेरा चयन नहीं हो सका तो मेरे दोस्तों ने मुझे एक्टिंग से परिचित कराया और सुझाव दिया कि मुझे एफटीआईआई में जाना चाहिए। मेरी छोटी बहन ने मेरी बहुत मदद की और मेरे संघर्ष का सारा क्रेडिट में उसे दूंगा।'

सालभर के लिए एक्टिंग से लिया ब्रेक
अभिनेता योगेंद्र विक्रम सिंह बताते हैं वो मुंबई में अटक गए हैं। 'मैं घर नहीं जाता हूं मेरे माता-पिता मुझसे मिलने के लिए कहते हैं। यहां तक कि जब लखनऊ में मेरी शूटिंग होती है, तब भी मैं अपने घर पर रहने से बचता हूं और किरदार में बने रहने, फोकस्ड रहने के लिए होटल में रहना पसंद करता हूं। पहले काम की बात करूं तो मैंने वी-गार्ड किया था। फिर मैंने एक साल के लिए मुंबई से ब्रेक लिया और फिर मैं एनएच 10 में आया। इसके बाद फिर चीजें आती रहीं। मुंबई ने हमेशा खुले हाथों से मेरा स्वागत किया है।'

थिएटर ने सिखाई एक्टिंग की बारीकी- योगेंद्र विक्रम सिंह
योगेंद्र विक्रम सिंह लखनऊ में पढ़ते समय ही थिएटर का हिस्सा बन गए थे। अपने फैन्स से खास टिप्स शेयर करते हुए अभिनेता योगेंद्र विक्रम सिंह का कहना है, 'सभी के लिए मेरी प्रमुख सलाह यह होगी कि हमेशा अभिनय ही नहीं, बल्कि हर पेशे की मूल बातें सीखें। जब आप इसमें करियर बनाते हैं तो यह बड़े पैमाने पर मदद करती हैं। सीखने के लिए मैं सिनेमा के यूनिवर्स को और गहराई से समझने के लिए एफटीआईआई पुणे गया। जब मैं वहां गया तो अभिनय की मेरी परिभाषा पूरी तरह बदल गई। मुझे सिखाया कि बिल्कुल अपने चरित्र की तरह कैसे दिखना है। यहां वास्तव में मुझे बहुत कुछ सिखाया गया और सम्राट का किरदार करते समय मैंने उन सभी कुछ बातों का इस्तेमाल करता हूं। मैं अपने किरदार के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार पाकर अभिभूत हूं। मैं अभी भी सीख रहा हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।