- इस वर्ष 18 और 19 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी।
- छोटे पर्दे के कई चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया है श्री कृष्ण का किरदार।
- श्री कृष्ण का किरदार निभाकर फेमस हो गए थे यह बच्चे।
Krishna Janmashtami 2022, Child Artists Who Played Lord Krishna On TV: इस वर्ष भारत में कृष्ण जन्माष्टमी 18 व 19 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। पूरी दुनिया में श्री कृष्ण की पूजा-आराधना होती है। श्री कृष्ण का किरदार बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी दिखाया गया है। ना ही सिर्फ बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स, ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स हैं जिन्होंने श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर हम उन सभी चाइल्ड आर्टिस्ट्स की बात करेंगे जिन्होंने श्री कृष्ण का किरदार निभाया है।
निर्णय समाधिया
छोटे पर्दे के मशहूर पौराणिक नाटक में से एक परमावतार श्री कृष्ण है। इस पॉपुलर टीवी सीरियल में निर्णय समाधिया को श्री कृष्ण के अवतार में देखा गया था। बाल गोपाल के किरदार में निर्णय ने हर किसी का दिल जीत लिया था। निर्णय की मां दीपाली ने एक बार कहा था कि जब निर्णय को श्री कृष्ण का किरदार ऑफर किया गया था तब वह इसे मना नहीं कर पाई थीं।
धृति भाटिया
टीवी सीरियल जय श्री कृष्णा में चाइल्ड आर्टिस्ट धृति भाटिया ने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था। धृति ने कान्हा का रोल बखूबी निभाया था, इसी वजह से हर जगह वह लोकप्रिय हो गई थीं। इस टीवी सीरियल में ना ही सिर्फ धृति की एक्टिंग बल्कि उनके आवाज और एक्सप्रेशन को भी बहुत पसंद किया गया था।
स्वप्निल जोशी
टीवी एक्टर स्वप्निल जोशी को कौन नहीं जानता। जब स्वप्निल जोशी 15 साल के थे तब उन्होंने टीवी सीरियल कृष्णा जो 1993 से 1996 तक टीवी पर आता था, में कृष्ण का किरदार निभाते थे। कृष्ण का किरदार निभाने पर बात करते हुए एक बार स्वप्निल ने कहा था कि कृष्ण का किरदार निभाकर वह बेहद खुश हैं। इस टीवी शो की वजह से स्वप्निल लाइमलाइट में आ गए थे।