- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की हॉटसीट पर बैठने का आखिरी मौका है।
- 29 जून का सवाल जारी हो गया है।
- रजिस्ट्रेशन राउंड में सिलेक्ट होने वाले लोगों को ऑनलाइन ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा।
Kaun Banega Crorepati Season 12 Registration Question 28 June 2020: कौन बनेगा करोड़पती की हॉटसीट पर बैठने के लिए मेकर्स आखिरी मौका दे रहे हैं। 25 जून 2020 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जुलाई 2020 तक चलेगी। इसमें कंटेस्टेंट को रोजाना सवाल का जवाब देना होगा। आज का सवाल मसालों से जुड़ा है।
29 जून का सवाल है-इनमें से कौन सा मसाला बीज या फल नहीं होता है। चार ऑप्शन है- a. काली मिर्च b. लाल मिर्च c. दालचीनी d.जायफल
Ques : Which of these spices is not a fruit or seed?
Options are :
A. Black pepper
B. Red chilli
C. Cinnamon
D. Nutmeg
इस सवाल का सही जवाब c यानी दालचीनी है। इसका जवाब देने के लिए महज 24 घंटे हैं। आप कल यानी 30 जून रात नौ बजे तक इस सवाल का सही जवाब दे सकते हैं।
ऐसे दें सवाल का जवाब
केबीसी के सवालों का जवाब देने के लिए सबसे पहले सोनी लिव ऐप पर लॉग इन करें। इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन सवाल के लिंक पर क्लिक करें। सवाल का जवाब दें और फॉर्म पर डिटेल्स को भरें और सब्मिट करें।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में चुने गए लोगों को ऑनलाइन ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले केबीसी के 12वें सीजन का प्रोमो जारी हुआ था। बिग बी ने प्रोमो को अपने घर से ही शूट किया था।
ये था 28 जून का सवाल
28 जून का सवाल दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ था। हिंदी फिल्मों में किसने मजनू, अकबर इलाहाबादी, रौफ लाला और चिंटूजी का किरदार निभाया था। चार ऑप्शन हैं- a.राजेश खन्ना b.विनोद खन्ना c.धर्मेंद्र d.ऋषि कपूर.
In Hindi films, who among these has portrayed characters such as Majnu, Akbar Illahabadi, Rauf Lala and Chintuji?
Options are :
A. Rajesh Khanna
B. Vinod Khanna
C. Dharmendra
D. Rishi Kapoor
इसका सही जवाब ऋषि कपूर था।