लाइव टीवी

KBC 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, बताया- घर का नाम क्यों पड़ा था 'प्रतीक्षा'

Updated Sep 17, 2022 | 06:48 IST

Kaun Banega Crorepati 14 : कौन बनेगा करोड़पति 14 को महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। एक्टर ने शो में अपने घर के नाम प्रतीक्षा को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
amitabh bachchan
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 14 को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं
  • शो में शुक्रवार के एपिसोड में प्रख्यात शेट्टी हॉटसीट पर पहुंचे थे
  • अमिताभ ने अपने घर के नाम प्रतीक्षा को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया था

Kaun Banega Crorepati 14 : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। 78 साल की उम्र में भी अमिताभ अपने काम से उतना ही प्यार करते हैं। वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अमिताभ अभी भी 12 घंटे से ज्यादा काम करते हैं। अमिताभ एक्टिंग के अलावा अपनी विनम्रता के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर इस उम्र में नई- नई चीजों को सीखते रहते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 14 होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान अमिताभ कंटेस्टेंट्स से उनकी निजी जीवन के बारे में जानते हैं। इसी के साथ वो अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों को भी सुनाते रहते हैं।

आज के एपिसोड में हॉटसीट पर अमिताभ के सामने प्रख्यात शेट्टी बैठे थे। प्रख्यात एक स्टूडेंट है। उन्होंने कहा कि वो इस शो से जो भी धनराशि जीतेंगे उससे अपनी बहन की शादी करेंगे। शो में प्रख्यात के साथ उनकी मां और बहन प्रतीक्षा आई थी।

अमिताभ ने बताया क्यों उनके पिता ने घर का नाम प्रतीक्षा रखा?

अमिताभ ने ऑडियंस से प्रख्यात को मिलवाते हुए कहा कि ये मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर एसोसिएट हैं। साथ ही उन्होंने प्रख्यात की बहन को भी इंट्रोड्यूस्ड करवाया और कहा की प्रतीक्षा बहुत खूबसूरत नाम है। मेरे पिताजी ने भी हमारे घर का नाम प्रतीक्षा रखा था।

ये भी पढ़ें - Adipurush : क्या फिर से शरद केलकर देंगे प्रभास की आदिपुरुष में अपनी आवाज, एक्टर ने बताया इसके पीछे का सच

एक्टर ने आगे कहा, कई लोग मुझसे पूछते थे कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा। तो मैं कहता था कि मैंने नहीं ये मेरे पिता जी ने रखा है। हालांकि एक दिन मैंने अपने पिता से पूछा था कि आपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा? उन्होंने एक कविता की लाइन सुनाते हुए कहा था कि स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी के लिए प्रतीक्षा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।