लाइव टीवी

अमिताभ बच्चन को सलीम-जावेद ने एक वजह से ऑफर की थी जंजीर, KBC 12 में 25 लाख जीतने वाले को सुनाया किस्सा

Updated Nov 23, 2020 | 23:16 IST

KBC 12 Amitabh Bachchan How got Zanjeer: कौन बनेगा करोड़पति-12 में अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपनी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। जब हॉट पर बिहार से आए सौरभ कुमार बैठे थे... 

Loading ...
जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन।
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-12 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
  • शो में कई बार खुद से जुड़े अनसुने किस्से भी सुनाते हैं।
  • एक किस्सा कौन बनेगा करोड़पति-12 में अमिताभ बच्चन ने सोमवार को सुनाया।

कौन बनेगा करोड़पति-12 छोटे परदे के मोस्ट फेमस शोज में से एक है। अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-12 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। केबीसी में अक्सर बिग बी ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मजाक करते दिखते हैं बल्कि शो में कई बार खुद से जुड़े अनसुने किस्से भी सुनाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कौन बनेगा करोड़पति-12 में अमिताभ बच्चन ने सोमवार को सुनाया। जब हॉट पर बिहार से आए सौरभ कुमार बैठे। 

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर सौरभ कुमार ने केबीसी-12 की हॉट पर कब्जा किया। सौरभ कुमार से शो में एक सवाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पूछा गया। इत्तफाक से वो सवाल अमिताभ बच्चन से ही जुड़ा हुआ था। केबीसी-12 में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि मन्ना डे की कव्वाली यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी... किस फिल्म में फिल्माई गई है। जिसका सौरभ कुमार ने सही जवाब- फिल्म जंजीर दिया।

जानें अमिताभ बच्चन को कैसे मिली जंजीर
केबीसी-12 में सौरभ कुमार द्वारा सही जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन इस फिल्म के पीछे की कहानी बताई। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति-12 में बताया कि सलीम खान और जावेद अख्तर ने उनको फिल्म जंजीर ऑफर की थी। सलीम-जावेद ने जब अमिताभ बच्चन को फिल्म जंजीर ऑफर की तो वो भी हैरान थे क्योंकि इस वक्त उनकी फिल्में फ्लॉप जा रही थीं।

अमिताभ ने बताया-  'मैंने जब उनसे पूछा कि आपने इस फिल्म के लिए हमें क्यों चुना? तब जावेद साहब ने बताया कि एक फिल्म में उन्होंने हमें फाइट सीक्वेंस के दौरान च्वींगम चबाते देखा था। बस इसी वजह से फिल्म जंजीर के लिए सिलेक्ट कर लिया। लेकिन आजतक हमें यह समझ नहीं आया कि च्वींगम चबाने से जंजीर का क्या कनेक्शन है।'

केबीसी-12 से 25 लाख रुपए जीतकर गए सौरभ कुमार
बिहार के रहने वाले सौरभ कुमार ने बड़े शानदार तरीके से केबीसी-12 का गेम खेला। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने वाले सौरभ कुमार ने जब 3,20,000 जीते तभी उनकी सभी लाइफलाइन समाप्त हो गई थीं। लेकिन उन्होंने रिस्क लिया और आगे केबीसी-12 का गेम खेलते गए। इस तरह सौरभ कुमार कौन बनेगा करोड़पति से 25 रुपए जीत गए। 25 लाख के लिए ये था 13 वां सवाल...

इनमें से किसके बारे में ये माना जाता है इसका अविष्कार पत्रकार आर्थर विन ने किया था। जो 21 दिसंबर 1930 न्यूयॉर्क वर्ल्ड में प्रकाशित हुआ। 
A.
क्रॉस वर्ल्ड पजल
B. कॉमिक्स स्ट्रिप
C. क्विज कॉलम
D. ऑब्यूटरी कॉलम
इसका जवाब सौरभ कुमार ने  A. क्रॉस वर्ल्ड पजल दिया। जो कि सही जवाब था।


50 लाख के सवाल पर सौरभ कुमार ने केबीसी का गेम छोड़ दिया। क्योंकि उन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था और वो रिस्क नहीं लेना चाहते थे। ये था 14वां सवाल...
इनमें से किस संस्था का नाम डायनासोर के एक श्रेणी माने जाने वाली जीनस पर रखा गया है। 
A. भारतीय विज्ञान संस्थान
B. वन अनुसंधान संस्थान
C. भारतीय सांख्यिकी संस्थान
D. आईआईटी खड़गपुर 
इसका सही जवाब C. भारतीय सांख्यिकी संस्थान था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।