लाइव टीवी

KBC 12: महिला टीचर से अमिताभ बच्चन ने पूछा 50 लाख रुपए का ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

Amitabh Bachchan
Updated Dec 30, 2020 | 22:47 IST

Kaun Banega Crorepati 12: केबीसी 12 के 30 दिसंबर के एपिसोड में हॉट सीट पर टीचर भावना वाघेला बैठीं। भावना एक करोड़ के सवाल पर पहुंच गई हैं।

Loading ...
Amitabh BachchanAmitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन
मुख्य बातें
  • केबीसी हॉट सीट पर पहुंचीं भावना वाघेला
  • भावना वाघेला पेशे से एक टीचर हैं
  • भावना से पहले नेहा राठी हॉट सीट पर थीं

Kaun Banega Crorepati 12: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 12 के बुधवार के एपिसोड में हॉट सीट पर टीचर भावना वाघेला बैठीं। भावना ने अच्छी शुरुआत की और एपिसोड खत्म होने तक हॉट सीट पर मौजूद रहीं। उन्होंने 14 सवालों के सही जवाब दिए। अब 31 दिसंबर को एपिसोड की शुरुआत 30 दिसंबर की रोलओवर कंटेस्टेंस भावना के साथ होगी। भावना से गुरुवार को एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा जाएगा। वह अपनी चारों  लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुकी हैं। उन्होंने पहली लाइफलाइन तीसरे, दूसरी सातवें, तीसरी ग्यारहवें और चौथी तेरहवें  सवाल पर ली। 

ये हैं अमिताभ द्वारा पूछे के मुश्किल सवाल

अमिताभ बच्‍चन ने 11वां सवाल पूछा- अपने राजनीतिक करियर में प्रणब मुखर्जी इनमें से किस मंत्री पद पर कार्यरत नहीं रहे। ऑप्शन थे A. गृहमंत्री B. रक्षामंत्री C. वित्तमंत्री  D. विदेशमंत्री। इस सवाल पर भावना को लाइफलाइन पड़ी। उन्होंने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन चुनी। इसके बाद उन्होंने सही जवाब दिया- गृहमंत्री।  

ए चंद्रशेखर को लेकर पूछा सवाल

भावना से 12वां सवाल पूछा गया- ब्लैक होल के गणितीय सिद्धांत के निर्माण का श्रेय मुझे जाता है। इन्होंने 1983 में भौतिकी का नोबेलल पुरस्कार भी प्राप्त किया है। ऑप्शन थे A. पीसी महालानोबिस B. सीवी रमन C. ए चंद्रशेखर  D.सी एन आर राव। उन्होंने सही जावब दिया- एचंद्रशेखर। 

अमिताभ ने 13वां सवाल पूछा-हिंदू दर्शन के षड्दर्शन में से यदि सांख्य, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांता पांच दर्शन हैं तो, छठा क्या है? ऑप्शन थे- A. ज्योतिष B. नाट्य C. नाट्य  D.योग। भावना इस सवाल के जवाब को लेकर स्पष्ट नहीं थी। उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन आस्क द एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया-योग। 

ये था 50 लाख रुपए का सवाल

भावना से 14वां सवाल पूछ गया- राजा राम मोहन राय के द्वारा किस भाषा में एक पुस्तक लिखी गई थी, जिसके शीर्षक का अंग्रेजी अनुवाद ' गिफ्ट टू मोनोथेइसट्, है? ऑप्शन थे- A. फ्रांसीसी B. बांग्ला C. फारसी  D. लैटिन। भावना ने इस सवाल का सही जवाब दिया 'फारसी' और 50 लाख रुपए अपने नाम कर लिए। इस सवाल के साथ समय समाप्ति की घोषण हो गई और अब भावना से गुरुवार को एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा जाएगा। 


गौरतलब है कि भावना वाघेला रोलओवर कंटेस्टेंस नेहा राठी के बाद हॉट सीट पर आई थीं। नेहा ने मंगलवार को 10 सवालों के सही जवाब दिए थे लेकिन बुधवार को वह 11वें सवाल पर अटक गईं। लाइफलाइन न होने की वजह से नेहा ने क्विट करने का फैसला किया। उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। नेहा के सामने 11वां सवाल था- 14 मार्च को  कौनसा दिवस मनाया जाता है? इसके ऑप्शन थे A. मोल दिवस B. पाई डे  C. पाइथागोरस थ्योरम डे D. फिबोनैकी डे। सवाल का सही जवाब 'पाई डे' था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।