लाइव टीवी

KBC-12 में सिलेक्ट हुए गणित टीचर का निधन, अमिताभ बच्चन के शो का ऑडीशन देने से कुछ घंटे पहले हुई मौत

Updated Jun 07, 2020 | 18:29 IST

Math Teacher Dies Before KBC 12 Audition, कौन बनेगा करोड़पति-12 के ऑडिशन राउंड में पहुंचने वाले एक गणित शिक्षक का निधन हो गया है। कुछ घंटों बाद ही ये शख्स शो का ऑडीशन देने वाला था...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
कौन बनेगा करोड़पति-12।
मुख्य बातें
  • प्रतिभागी इंटरनेट के जरिए केबीसी-12 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन दे रहे हैं।
  • एक गणित शिक्षक जो शो में भाग लेने वाला था ऑडिशन देने से पहले ही उसका निधन हो गया है।
  • कौन बनेगा करोड़पति-12 में हिस्सा लेने जा रहे इस मैथ्य्स टीचर का नाम रवि सुडाले था।

अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति पूरे देश में लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा है। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में भी कुछ टाइम पहले ही केबीसी के नए सीजन को लेकर घोषणा की गई थी। सीजन 12 में प्रतिभागी इंटरनेट के जरिए केबीसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन दे रहे हैं। जैसा कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के ऑडिशन शुरू हो गए हैं, एक गणित शिक्षक जो शो में भाग लेने वाला था ऑडिशन देने से पहले ही उसका निधन हो गया है। इस स्कूल शिक्षक की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई। गणित का ये शिक्षक मध्य प्रदेश के शहर बियोरा से था।
पत्रिकाडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति-12 में हिस्सा लेने जा रहे इस मैथ्य्स टीचर का नाम रवि सुडाले था। जिसकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात रवि ने अंतिम सांस ली। रवि सुडाले, अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-12 में ऑडीशन देने वाले थे। शनिवार सुबह गणित शिक्षक रवि सुडाले का ऑडीशन था लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। 


केबीसी में हिस्सा लेने का सपना रह गया अधूरा
मध्यप्रदेश से बिलॉन्ग करने वाले गणित शिक्षक रवि सुडाले के दोस्त ने बताया कि वो बड़ी शिद्दत से केबीसी-12 का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे थे। कौन बनेगा करोड़पति में आना रवि का सपना था और वो ऑडीशन के लिए सिलेक्ट भी हो गए थे। लेकिन केबीसी ऑडीशन से कुछ घंटे पहले ही 43 साल के रवि सुडाले का निधन हो गया। 

अस्पताल में तोड़ा शिक्षक ने दम
रिपोर्ट सामने आई है कि रवि सुडाले अपने शनिवार सुबह के ऑडीशन के लिए शुक्रवार की रात से ही नर्वस थे। गणित शिक्षक की स्थिति खराब होती देख तुरंत ही उनको एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया था और चिकित्सकों ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।