- केतकी दवे बेहद बड़े व्यक्तिगत नुकसान का सामना कर रही हैं।
- एक्ट्रेस के पति रसिक दवे का 28 जुलाई को निधन हो गया था।
- अब कम वक्त में केतकी काम पर लौटने की वजह से चर्चा में हैं।
Ketki Dave Back to work: केतकी दवे ने पति रसिक दवे के निधन के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है। सीनियर एक्ट्रेस 30 अगस्त रविवार से ही कैमरा के सामने वापस आ गई हैं। जैसा कि हम जानते हैं 28 जुलाई को अभिनेता रसिक दवे का निधन हो गया था। अब अपने काम पर वापस लौटने की खबर की खुद केतकी ने पुष्टि की है। केतकी ने ईटाइम्स टीवी को बताया, 'मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें। लोगों को अपनी खुशी में शामिल किया जाना चाहिए।'
इतने बड़े व्यक्तिगत नुकसान के बाद बेहद कम वक्त में काम पर लौटना वाकई केतकी दवे के लिए हिम्मत की बात है। केतकी का कहना है कि मंच पर जाने के बाद वह केवल अभिनेता केतकी दवे हैं। 'मैं तुरंत किरदार में आ जाती हूं और केतकी दवे का निजी जीवन चरित्र में नहीं आता है। कल, सूरत में एक ड्रामा शो था। मैं भी वहां गई थी।' केतकी ने 28 जुलाई से एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है।
केतकी दवे ने बताया कि उन्हें बचपन से ही प्रशिक्षित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पेशेवर काम में बाधा न आए। एक्ट्रेस बताती हैं, 'जब मैं अस्वस्थ थी तब भी मैंने काम के लिए रिपोर्ट किया है। एक प्रोजेक्ट में केवल मुझे शामिल नहीं किया जाता है। इसमें पूरी टीम शामिल होती है। शो पहले से बुक किए जाते हैं और मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी वजह से सफर करे।'
केतकी दवे (62) दिग्गज अभिनेत्री सरिता जोशी की सबसे बड़ी बेटी हैं। केतकी को गुजराती मंच पर मरजबान द्वारा निर्देशित और अनिल रूपारेल द्वारा निर्मित बलवंती नी बेबी के साथ पेश एक्टिंग वर्ल्ड में लाया गया था। इसके बाद उन्होंने कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। इसमें 'आमदानी अथानी खारचा रुपैया', 'मनी है तो हनी है', 'कल हो ना हो' और 'हैलो! हम ललन बोल रहे हैं' शामिल हैं। उनके पास कई टीवी शोज जैसे, 'नच बलिए 2', 'बिग बॉस 2', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'बहनें' भी रहे हैं।