लाइव टीवी

Kapil Sharma show: मामा गोविंदा के एपिसोड में आने से कृष्णा का इनकार- 'तनाव भरे रिश्ते में कॉमेडी कैसे करूं'

Updated Nov 16, 2020 | 10:00 IST

Krushna Abhishek and Govinda relation Tension: द कपिल शर्मा शो के मुख्य अभिनेताओं में से एक कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

Loading ...
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
मुख्य बातें
  • मामा-भांजे, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्तों में खटास जारी
  • कपिल के शो पर गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा के साथ मंच साझा करने से किया था इनकार
  • जिंदगी की जंग लड़ रहे मेरे बेटे को देखने नहीं आए मामा: कृष्णा

मुंबई: एक साल से ज्यादा समय तक रिश्ते में खटास आने के बाद, ऐसा लग रहा है कि मामा-भांजा की जोड़ी गोविंदा और कृष्णा अभिषेक अभी तक एक साथ नहीं आ पा रहे हैं। कुछ दिनों पहले द कपिल शर्मा शो के मुख्य कलाकारों में से एक कृष्णा ने अपने मामा को एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में पेश करते हुए एक एपिसोड किया था।

पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कुछ तनाव की खबरें सामने आती रही हैं, इसके अलावा साल 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह की ओर से कुछ लोगों के पैसों के लिए नाचने वाले कमेंट पर गोविंदा की पत्नी सुनीता की नाराजगी के बाद मामा-भांजे के रिश्ते और भी ज्यादा संकट से गुजरे।

जब मंच साझा करने से मामी ने कर दिया था इनकार:

सुनीता ने आरोप लगाया था कि कश्मीरा नाचने और पैसे कमाने वाली बात में गोविंदा का जिक्र कर रही थीं और वरिष्ठ दंपति ने कृष्णा-कश्मीरा के साथ दूरी बनाने का फैसला कर लिया। पिछले साल जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना आहूजा कपिल के शो में आए थे, तो कृष्णा साफ तौर पर गायब नजर आए थे, क्योंकि उनकी मामी सुनीता उनके साथ मंच साझा नहीं करना चाहती थी। हालांकि, इस बार कृष्णा ने खुद फैसला लिया है।

कॉमेडियन अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड टाइम्स को बताया, 'मुझे लगभग 10 दिन पहले शो में ची ची मामा के आने की जानकारी मिली। चूंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं थीं, इसलिए टीम ने सोचा कि मेरे प्रदर्शन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, उस घटना ने मुझ पर बुरा असर छोड़ दिया है। पिछले साल, वह नहीं चाहती थी कि मैं उनके सामने प्रदर्शन करूं, लेकिन इस बार मेरे पास फैसले का विकल्प था।'

'तनावपूर्ण संबंध होने पर कॉमेडी नहीं हो सकती'

अभिनेता आगे कहते हैं, 'मेरा मामा के साथ एक मजबूत रिश्ता था, और दुश्मनी ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है। जब दो लोगों के बीच संबंध तनावपूर्ण होता है, तो कॉमेडी करना मुश्किल होता है। इसके अलावा, मामा को शायद मेरे चुटकुले खराब लग सकते हैं। अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल अच्छा होना चाहिए।'

'जिंदगी की जंग लड़ रहे बेटे को देखने नहीं आए मामा'

कृष्णा का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक-दो मौकों पर गोविंदा के साथ संपर्क बनाने की कोशिश की। वह कहते हैं, 'वे अस्पताल में मेरे जुड़वा बच्चों को देखने भी नहीं आए थे, तब भी नहीं जब उनमें से एक अपने जिंदगी की जंग लड़ रहा था। मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैं कब तक गलतफहमी पर आधारित हमारे मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर सकता हूं! बेशक, इससे तकलीफ होती है लेकिन अगर वह मुझे नहीं देखना चाहते, तो मैं भी उनसे मिलना नहीं चाहता।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।