लाइव टीवी

24/7 डॉक्टर की ड्यूटी कर रहा कुमकुम भाग्य का एक्टर, शूटिंग बंद तो हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा में लगा

Updated Apr 13, 2020 | 17:05 IST

TV Actor Ashish Gokhale Doing Doctor Job Now: कुमकुम भाग्य के अभिनेता और डॉक्टर अब 24/7 मरीजों की मदद कर रहे हैं। पहले वो दिन में शूटिंग और रात को अस्पताल में काम करते थे...

Loading ...
टीवी एक्टर डॉ. आशीष गोखले।
मुख्य बातें
  • टीवी अभिनेता आशीष गोखले ने मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है।
  • डॉक्टर की डिग्री रखने वाले कुमकुम भाग्य के अभिनेता आशीष गोखले अब 24/7 डॉक्टर हैं।
  • आशीष गोखले अब अस्पताल में रहकर लगातार मरीजों की मदद कर रहे हैं।

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से निपट रही है। हर गुजरते दिन के साथ वायरस के बढ़ने से संक्रमित रोगियों और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कई लोग कठिन समय में एक-दूसरे की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज खासतौर पर दान से लेकर अपने ऑफिस को कोविड-19 कार्यालयों में बदलने और खाना बांटने जैसे काम कर रहे हैं। अब हाल ही में टीवी अभिनेता आशीष गोखले ने मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। डॉक्टर की डिग्री रखने वाले कुमकुम भाग्य के अभिनेता आशीष गोखले अब 24/7 डॉक्टर हैं और मरीजों की मदद कर रहे हैं।
डॉ. आशीष गोखले एक ट्रेंड फिजीशियन हैं और अभी इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। आशीष गोखले ने एक इंटरव्यू में बताया है, 'लॉकडाउन से पहले मैं दिन के समय शूटिंग के लिए जाता था और रात को एक मल्टी-स्पेशिलिटी अस्पताल में काम करता था। मैंने आखिरी बार 14 मार्च को मैंने एक टीवी शो के लिए शूटिंग की थी।'

'मुझे सेट की याद आती है। रोल कैमरा और एक्शन के बीच के पल मैजिकल थे लेकिन मैं अब डॉ आशीष की भूमिका में हूं। मुझे इस भूमिका में आने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है। मैंने इसे पांच-साढ़े पांच साल तक सीखा और अभ्यास भी किया है। कोरोना वायरस के कारण, मैं 24x7 काम में हूं। मैं लोगों को बचाना चाहता हूं और इस वायरस को ठीक करने में मदद करना चाहता हूं।'


टीवी एक्टर आशीष गोखले ने आगे बताया, 'डॉक्टर असली हीरो होते हैं। वो आज सामने से लड़ रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। अब डॉक्टर भगवान हैं। मुझे याद है कि जब भी मैं खुद को डॉ. आशीष के रूप में पेश करता था लोग अच्छी बातें नहीं कहते थे। एक राय है कि डॉक्टर पैसे के लिए मरीजों को बेवकूफ बनाते हैं। ये एक थैंकलेस जॉब है। कुछ दिनों के बाद जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो डॉक्टरों के साथ फिर से लोग उसी तरह का बर्ताव करेंगे जैसे पहले करते थे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।