लाइव टीवी

Lock Upp: कुत्ते को प्यार करने पर एक्स पति ने की पिटाई, हुआ था ब्रेन हैमरेज, पूनम पांडे ने किए खुलासे

Poonam Pandey, Sam Bombay
Updated Mar 02, 2022 | 19:41 IST

Poonam Pandey on estranged husband in Lock Upp: विवादित एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने लॉक अप शो में अपने पूर्व पति सैम बॉम्बे पर कई खुलासे किए हैं। जानिए क्या कहा पूनम पांडे ने...

Loading ...
Poonam Pandey, Sam BombayPoonam Pandey, Sam Bombay
Poonam Pandey, Sam Bombay
मुख्य बातें
  • पूनम पांडे ने लॉक अप शो में कई खुलासे किए हैं।
  • पूनम पांडे ने बताया की पति सैम बॉम्बे उनके साथ मारपीट किया करता था।
  • पूनम के मुताबिक पति की मारपीट के कारण उनके सिर पर चोट आ गई थी।

Poonam Pandey revelation in Lock Upp:  कंगना रनौत के पहले रिएलिटी शो लॉक अप की पूनम पांडे ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। पूनम पांडे ने कहा है कि उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे ने उनके साथ मारपीट की थी। शो के एक एपिसोड में पूनम पांडे ने कहा कि उन्हें एक वक्त ब्रेन हेमरेज तक हो गया था। यही नहीं, उन्हें अपना फोन छूने तक की परमिशन नहीं थी।   

लॉकअप के एक एपिसोड में पूनम पांडे करणवीर बोहरा से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका एक्स पति सैम बॉम्बे उनके साथ मारपीट किया करता था। बकौल विवादित मॉडल, 'कोई नहीं चाहता है कि उनके साथ ऐसा कुछ हो। कौन चाहता है कि उसकी पिटाई हो। मेरे पास चार मंजिला घर, एक प्राइवेट गार्डन, प्राइवेट टेरेस सब कुछ था। यहां तक कि मैं एक कमरे में रहती तो, मुझे उस कमरे में रहने की भी अनुमति नहीं थी। वह मुझसे पूछता था कि कमरे में क्या कर रही हूं। मैं जब कहती थी कि मुझे ताजा हवा चाहिए इस कारण मैं टेरेस जा रही हूं। वह वहां भी मुझे जाने नहीं देता था।'  

KanganaRanaut&ampamp#39sLockUpp:PoonamPandeyconfirmedasthirdcontestant|EntertainmentNews,TheIndianExpress

Also Read: Lock Upp: पूनम पांडे ने कंगना रनौत से कहा- 'जिंदगी में की बहुत गलतियां, शो में नहीं होऊंगी निर्वस्त्र'

हो चुका है ब्रेन हैमरेज 
पूनम पांडे आगे कहती हैं, 'मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की भी इजाजत नहीं थी, मैं घर के अंदर भी अपना फोन नहीं छू सकती थीं। अगर मुझे अपने कुत्ते से प्यार है और उसके साथ सो रही हूं तो वह कहता था कि मैं अपने कुत्तों को उससे ज्यादा प्यार करती हूं। ये कैसा बयान है?  अपने कुत्तों से प्यार करने पर कोई किसी की पिटाई कैसे कर सकता है। क्या इस कारण किसी का ब्रेन हेमरेज होना चाहिए? मैं ये इसलिए कह रही हूं क्योंकि मेरा हो चुका है।'

दिमाग में लगी थी चोट
पूनम पांडे कहती हैं, 'मैं पिछले चार साल से ये सब झेल रही थी। उसने मुझे एक बार नहीं मारा। मेरे दिमाग की चोट (अपने सिर के बाएं तरफ इशारा करते हुए) इस कारण ठीक नहीं हुई क्योंकि वह इसी जगह पर बार-बार मारता था।'

एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, 'मैं मेकअप, ग्लॉस लगाती थी और सभी के सामने खुश रहती थीं ताकि इसे छिपा सकूं। मैं सभी के आगे बहुत कूल रहती थीं। कोई इंसान सुबह 10 बजे से रात तक शराब पीता रहे तो कोई बचा नहीं सकता। स्टाफ डर जाते थे वह भाग जाते थे।'  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।