- टीवी एक्टर मोहम्मद नजीम कुछ टाइम पहले मुंबई छोड़कर चले गए थे।
- कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच मोहम्मद नजीम ने ये फैसला किया था।
- काम ना मिलने की वजह से मोहम्मद नजीम अपने गांव मालेरकोटला(पंजाब) चले गए थे।
साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुंडली भाग्य और बहू बेगम जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे एक्टर मोहम्मद नजीम कुछ टाइम पहले मुंबई छोड़कर चले गए थे। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में काम ना मिलने की वजह से मोहम्मद नजीम अपने गांव मालेरकोटला(पंजाब) चले गए थे। हालांकि अब 4 महीने बिताने के बाद मोहम्मद नजीम वापसी मुंबई लौट आए हैं। इसका कारण उन्हें मिले नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स हैं।
दरअसल मोहम्मद नजीम ने कहा था वो अब मुंबई लौटने की प्लानिंग नहीं करेंगे। हालांकि कुछ नए ऑफर्स ने उन्हें वापस मुंबई बुला लिया है। मोहम्मद नजीम को ये नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर इतने पसंद आए कि वो इसे ना नहीं कह सके।
टीवी एक्टर मोहम्मद नजीम बताते हैं, 'मैंने सोचा था कि COVID की स्थिति में कुछ सुधार होने के बाद ही मैं मुंबई लौटूंगा, लेकिन मुझे कुछ अच्छे ऑफर्स मिले। ऐसे में मुझे खुद को विश्वास दिलाना पड़ा कि मुझे किसी ना किसी दिन तो काम शुरू करना ही है। मैं चार महीनों तक अपने परिवार के साथ अपने गांव में रहा और जो कि बहुत अच्छा समय था। मुझे पता था कि मुंबई में अकेले रहने की तुलना बेहतर है कि मैं मेरे परिवार के साथ जाकर रहूं। लेकिन अब मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करूंगा, क्योंकि मुझे कमबैक करना है।'
टीवी शोज के साथ मिल पंजाबी फिल्म
अभिनेता इस साल की शुरुआत में सिर्फ टीवी के लिए ही नहीं, बल्कि साइन की गई पंजाबी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। बकॉल मोहम्मद नजीम, 'एक कलाकार के रूप में, मैं अपने आप को सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रखना चाहता था, इसलिए मैंने पंजाबी फिल्म को करने का फैसला किया। हम इस साल मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण, सब कुछ देरी से हुआ। अब हम अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। शूटिंग शायद चंडीगढ़ में शुरू होगी और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।'
सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे मोहम्मद नजीम
मोहम्मद नजीम बताते हैं कि मैं फिर से काम करने के बारे में उत्साहित हूं। पर खुद को याद दिलाता रहता है कि सुरक्षित रहना है और सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन करना है। हम सभी को अब काम शुरू करना है और हमें सावधान रहकर हर संभव सावधानी बरतनी होगी। इसलिए मैं सेट पर जाने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करूं।