लाइव टीवी

Naagin 5: शरद मल्होत्रा-सुरभि चंदना के बाद मोहित सहगल का पत्नी सनाया ईरानी संग हुआ कोरोना टेस्ट, जानें रिपोर्ट

Updated Oct 05, 2020 | 12:59 IST

Mohit Sehgal COVID-19 Test: नागिन-5 के एक्टर मोहित सहगल ने कोरोना टेस्ट कराया है। मोहित ने अपने साथ-साथ सावधानी के तौर पर पत्नी सनाया ईरानी का भी टेस्ट कराया...

Loading ...
नागिन-5 के सेट पर मोहित सहगल और सुरभि ज्योति।
मुख्य बातें
  • शरद मल्होत्रा को टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।
  • नागिन-5 की टीम से लेकर क्रू मेंबर्स तक के कोरोना टेस्ट हो रहे है।
  • सुरभि चंदना के बाद अब मोहित सहगल की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है।

नागिन-5 के सेट पर कोरोना का कहर जारी है। एकता कपूर के शो के लीड स्टार शरद मल्होत्रा को टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। इसी के बाद से शूटिंग सेट पर लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं। नागिन-5 की टीम से लेकर क्रू मेंबर्स तक के कोरोना टेस्ट हो रहे है जिनकी धीरे-धीरे रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। शरद मल्होत्रा के बाद सुरभि चंदना और मोहित सहगल ने भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया है। नागिन का रोल निभा रही हैं सुरभि चंदना को टेस्ट में निगेटिव पाया गया है और अब मोहित सहगल के फैन्स को भी घबराने की जरूरत नहीं है। 

टेलीविजन अभिनेता मोहित सहगल जो नागिन 5 में जय की भूमिका निभा रहे हैं उनका भी COVID-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मोहित सहगल ने साथ-साथ सावधानी के तौर पर पत्नी सनाया ईरानी का भी टेस्ट कराया था। मोहित और सनाया दोनों की ही COVID टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
मोहित सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को कोरोना टेस्ट की जानकारी दी है। मोहित सहगल ने बताया कि वे एक और परीक्षण कराने के लिए अगले पांच दिनों का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना व्यक्ति के संपर्क में आने के पांच दिन बाद शरीर में असर करता है। मोहित के अपने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे और सनाया ईरानी दोनों को अभी टेस्ट में निगेटिव पाया गया है। आगे भी इसके बारे में सुनिश्चित होना है। हम मंगलवार या बुधवार तक फिर से टेस्ट करवाएंगे। आमतौर पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के 5 दिन बाद से वायरस फैलता है। हम जल्द ही इस बारे में अपडेट देंगे।'

घर पर क्वारंटाइन हैं शरद मल्होत्रा
शरद मल्होत्रा की बात करें तो उनको हल्के लक्षण थे और उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया था। खबर की पुष्टि करते हुए बताया था, 'कहते हैं कि यदि आप सकारात्मक रहें, तो अच्छी चीजें और लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। खैर, मुझे लगता है कि मैंने इस लाइन को भी गंभीरता से लिया (मुस्कुराते हुए)। दुर्भाग्य से, मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं और मैंने खुद को घर पर अलग कर लिया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।