लाइव टीवी

Naagin 6 की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने की सगाई? करण कुंद्रा के व्हाट्सएप पर आई सवालों की बाढ़

Tejasswi Prakash Naagin 6 Actress engaged with Karan Kundra who post photos wear diamond ring
Updated Sep 10, 2022 | 17:57 IST

Tejasswi Prakash and Karan Kundra engaged?: तेजस्वी प्रकाश अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सबका ध्यान खींच रही हैं। एक्ट्रेस नई फोटोज में विशाल हीरो की अंगूठी दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

Loading ...
Tejasswi Prakash Naagin 6 Actress engaged with Karan Kundra who post photos wear diamond ringTejasswi Prakash Naagin 6 Actress engaged with Karan Kundra who post photos wear diamond ring
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा।
मुख्य बातें
  • तेजस्वी और करण की मुलाकात बिग बॉस 15 के घर के अंदर हुई थी
  • बिग बॉस 15 के घर के अंदर तेजस्वी और करण के बीच रिश्ते बने थे
  • फैन्स लंबे वक्त से दोनों की शादी की डेट का इंतजार कर रहे हैं

Tejasswi Prakash engaged?: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन जगत के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों काफी महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तेजस्वी और करण की मुलाकात सलमान खान के बिग बॉस 15 के घर के अंदर हुई थी और उन्होंने इस सीजन को हिट कर दिया था। बिग बॉस 15 के घर के अंदर तेजस्वी और करण के बीच रिश्ते बने थे। कई बार टेस्टिंग भी हुई लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ रहे और वे हमेशा के लिए मजबूत हो गए। अब तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपनी 'सगाई' की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब नागिन 6 की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इसी वजह से चर्चाओं में हैं। 

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा ने की सगाई?
तेजस्वी प्रकाश अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सबका ध्यान खींच रही हैं। एक्ट्रेस नई फोटोज में विशाल हीरो की अंगूठी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इन नई तस्वीरों को तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग डे' कहते हुए कैप्शन दिया है। हीरे की अंगूठी ने सभी को चौंका दिया। इसी के बाद से तेजस्वी और करण की सगाई की अफवाहें फैल गई हैं।

पढ़ें- भाभीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस संग हुई ऑनलाइन ठगी, शुभांगी अत्रे ने आनन-फानन में कराए कार्ड ब्लॉक​

तेजस्वी प्रकाश की अंगूठी का क्या है सच?
सभी ने मान लिया है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने सगाई कर ली है। हालांकि, पूरी पोस्ट को चेक करने के बाद कुछ और ही निकलकर सामने आया है। करण ने तेजस्वी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए खुलासा किया कि उनके व्हाट्सएप पर सवालों का बाढ़ आ गई है। एक्टर ने लिखा- 'बेब तुमने मेरा व्हाट्सएप हैंग कर दिया है'। करण ने साथ ही बताया कि यह एक विज्ञापन है।

जब से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 16 के घर के अंदर डेटिंग शुरू की है, उनकी शादी चर्चा का विषय रही है। कई बार खबरें आई हैं कि उनका रोका हो चुका है। तेजस्वी और करण ने इसका खंडन किया है। करण कुंद्रा ने कुछ वक्त पहले एक साक्षात्कार में अपनी शादी की तारीख के बारे में आईं रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्विटर पर और टीवी शो में उनकी कई बार शादी हो चुकी है। अभिनेता ने बताया था कि वे शादी के बारे में सोचने में भी व्यस्त हैं उन दोनों के लिए चीजें सही दिशा में जा रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।