लाइव टीवी

सौम्या टंडन के बाद क्या नेहा पेंडसे कहेंगी भाभी जी घर पर है शो को अलविदा? एक साल में ही कर देंगी क्विट

Updated Feb 02, 2022 | 21:27 IST

Nehha Pendse To Quit Bhabhi Ji Ghar Par Hai: छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के प्रशंसकों को झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह खबर सामने आ रही है कि नेहा पेंडसे जल्द ही इस टीवी सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
नेहा पेंडसे
मुख्य बातें
  • छोटे पर्दे का पॉपुलर टीवी सीरियल है भाभी जी घर पर है।
  • इस टीवी सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाती हैं नेहा पेंडसे। 
  • नेहा पेंडसे के शो को क्विट करने की सामने आ रही हैं खबरें।

Will Nehha Pendse Quit Bhabhi Ji Ghar Par Hai Show: छोटे पर्दे का पॉपुलर सिटकॉम भाभी जी घर पर है लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है। यह टीवी सीरियल पिछले 7 सालों से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस टीवी सीरियल के सभी किरदार लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इन्हीं में से एक किरदार है अनीता मिश्रा का जिसे नेहा पेंडसे निभाती हैं। तकरीबन एक साल पहले नेहा पेंडसे ने इस टीवी सीरियल को जाॅइन किया था जिसके बाद उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। लोगों को नेहा पेंडसे का अभिनय बहुत पसंद आता है और वह आगे भी उन्हें इस टीवी सीरियल में देखना चाहते हैं। लेकिन भाभी जी घर पर है और नेहा पेंडसे के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि यह खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही इस टीवी सीरियल को क्विट करने वाली हैं। ‌

शो को अलविदा कह देंगी नेहा पेंडसे?

भाभी जी घर पर है में अनीता मिश्रा का किरदार पहले सौम्या टंडन निभाती थीं। सौम्या टंडन ने तकरीबन एक साल पहले इस टीवी सीरियल को क्विट कर दिया था जिसके बाद नेहा पेंडसे की एंट्री हुई थी। अब यह सुनने में आ रहा है कि नेहा पेंडसे भी इस टीवी सीरियल को क्विट करने वाली हैं। टैबलॉयड की एक खबर के अनुसार, इस टीवी सीरियल के लिए नेहा पेंडसे के पास एक साल का कॉन्ट्रैक्ट था जो इस वर्ष अप्रैल के महीने में खत्म होने वाला है। वहीं, अदाकारा भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करवाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। जिस वजह से उनके इस टीवी सीरियल को छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल अदाकारा और भाभी जी घर पर है के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

Also Read:Devoleena Bhattacharjee Engaged: ऑनस्क्रीन देवर से गोपी बहू ने की सगाई, फैंस बोले- अहम जी के साथ धोखा, जिगर ने मारा मौका पे चौका

Also Read: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल की पत्नी के सामने फेल हैं ऐश्वर्या-कैटरीना, अदाएं देखकर धड़क जाते हैं लाखों दिल

क्यों छोड़ रही हैं यह शो? 

यह कहा जा रहा है कि वह इस टीवी सीरियल को अलविदा कहने की वजह यह है कि अदाकारा को शूट के लिए रोजाना अपने घर से लंबी यात्रा करनी पड़ती है जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अदाकारा और इस टीवी सीरियल के मेकर्स चीजों को आसान बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा कुछ होते हुए नजर नहीं आ रहा है। यह कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स अब अनीता भाभी के किरदार के लिए दूसरी अदाकारा को अप्रोच कर रहे हैं। मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेज का ऑडिशन लिया है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।