लाइव टीवी

Mahabharat Krishna: महाभारत में कृष्ण के लिए 55 स्टार्स ने दिया था ऑडिशन, नीतीश भारद्वाज को मिले थे ये 2 रोल

Updated Apr 16, 2020 | 11:19 IST

Nitish Bharadwaj Not Playing Mahabharat Krishna Role: नीतीश भारद्वाज को महाभारत के कृष्ण वाले रोल ने रातोंरात घर-घर पहचान दिला दी लेकिन वो उसे करना ही नहीं चाहते थे...

Loading ...
नीतीश भारद्वाज।
मुख्य बातें
  • महाभारत में एक्टर नीतीश भारद्वाज द्वारा निभाया गया भगवान कृष्ण का रोल काफी यादगार रहा।
  • ऑफस्क्रीन भी दर्शकों में नीतीश की छवि वाकई कृष्ण की बन गई थी।
  • नीतीश भारद्वाज इस रोल को करने में बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे। 

रामायण, महाभारत जैसे आइकॉनिक टीवी शोज को रीटेलिकास्ट होने पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दर्शक इन धार्मिक शोज को बड़े ही लगाव के साथ देखना पसंद कर रहे हैं। बात अगर महाभारत की करें तो इसमें एक्टर नीतीश भारद्वाज द्वारा निभाया गया भगवान कृष्ण का रोल काफी यादगार रहा। ऑफस्क्रीन भी दर्शकों में नीतीश की छवि वाकई कृष्ण की बन गई थी। हालांकि नीतीश भारद्वाज इस रोल को करने में बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे 
जी हां, जिस रोल ने नीतीश भारद्वाज को रातोंरात घर-घर पहचान दिला दी उसे वो करना नहीं चाहते थे। नीतीश ने महाभारत के दूसरे किरदारों के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था हालांकि रवि चोपड़ा ने उन्हें कृष्ण का रोल ऑफर किया।
नीतीश भारद्वाज बताते हैं, 'मुझे विदुर को रोल के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन अचानक ही किसी और को मेरी जगह वो किरदार दे दिया गया। मैं रवि को जानता था और हमने कुछ फिल्मों में साथ काम किया हुआ था। जब मैंने जाकर उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप सिर्फ 23-24 साल के हैं और विदुर का रोल कुछ एपिसोड के बाद उम्रदराज शख्स का हो जाएगा इसलिए वो आपको सूट नहीं करेगा।' 


नीतीश भारद्वाज के पास इसके बाद कोई काम नहीं था। बाद में उनको नकुल के रोल का ऑफर आया लेकिन नीतीश ने ये कहकर मना कर दिया कि उनको अभिमन्यू का किरदार चाहिए। कुछ टाइम बाद ही नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्ण के रोल का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

नीतीश का मानना था कि कृष्ण के कैरेक्टर के लिए एक्सपीरियंस पर्सन की जरूरत है। इतना महान किरदार उनके जैसे नए लड़के को कैसे दिया जा सकता है? तब डायरेक्टर ने नीतीश को कहा था कि तुम अच्छा रोल करना चाहते थे इसलिए आओ और इसका स्क्रीन टेस्ट दो। उनके अलावा 55 और स्टार्स ने कृष्ण के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था लेकिन नीतीश भारद्वाज को भगवान का किरदार मिल गया था।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।