लाइव टीवी

Pooja Bedi को मंगेतर संग गोवा क्वारंटाइन सेंटर में बितानी पड़ी रात, कमरे की हालत पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

Updated May 20, 2020 | 07:40 IST

Pooja Bedi Goa Quarantine Room Video: पूजा बेदी को गोवा जाते वक्त हर चैक पोस्ट पर रोका गया। उनका कोरोना टेस्ट हुआ और एक रात क्वारंटाइन सेंटर में बितानी पड़ी....

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
मंगेतर के साथ पूजा बेदी।
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के बावजूद एक्ट्रेस पूजा बेदी गोवा पहुंच गई हैं।
  • पूजा के मंगेतर गोवा से है और दोनों अपने घर में रहने के लिए वापस आए हैं।
  • अब पूजा बेदी ने जर्जर हालत वाले क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो शेयर किया है।

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पूजा बेदी अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रेक्टर के साथ कोरोनोवायरस महामारी और लॉकडाउन के बावजूद गोवा पहुंच गई हैं। पूजा के मंगेतर गोवा से है और दोनों अपने घर में रहने के लिए वापस आए हैं। पूजा बेदी ने मंगेतर के साथ गोवा जाने की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी के बाद से एक्ट्रेस को अंतर-राज्य यात्रा करने पर सवाल उठाते हुए ट्रोल किया जा jरहा है। अब, इसका जवाब देते हुए पूजा बेदी ने क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपने जर्जर कमरे में की हालत दिखा रही हैं।
टीवी आदाकारा पूजा बेदी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरे गोआ जाने की बात पर काफी हंगामा हुआ जबकि मेरे पति गोवा से हैं। हम बुकिंग के बाद ही यहां सफर पर निकले। गोवा सरकार और मुंबई डीसीपी से ऑनलाइन परमीशन लेने के बाद ही हम रवाना हुए। हमें हर चैक पोस्ट पर रोका गया। यहां तक कि गोवा हॉस्पिटल में हमारा कोरोना टेस्ट भी हुआ। हमें एक रात गोवा क्वारंटाइन सेंटर में बितानी पड़ी।' 


पूजा बेदी ने अपने क्वारंटाइन सेंटर के कमरे का हाल भी इस वीडियो दिखाया है। कपल जहां रुका वहां उनके बिस्तर काफी गंदे थे। जो रूम उन्हें दिया गया था उनमें फर्नीचर और बाकी सब जगह धूल और फंगस जमी हुई थी। वीडियो में पूजा बेदी को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि भले ही लोगों में कोरोना वायरस नहीं है लेकिन लोग ऐसी जगह पर इसकी चपेट में जरूर आ सकते हैं। क्योंकि कमरा ना तो साफ है, ना सेनिटाइज और ना ही इसमें बेसिक हाईजीन का ख्याल रखा गया है।

पूजा बेदी ने एक और ट्वीट करके लिखा, 'हाईजीन और सेनेटाइजेशन की कमीं वायरस को और बढ़ावा देती है। जिन लोगों को कोरोना नहीं है और वो गोवा में आ रहे हैं तो इन क्वारंटाइन सेंटर में रुककर इसकी चपेट में जरूर आ सकते हैं। मैं ये ट्वीट सिर्फ अन्य लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखने को लेकर कर रही हूं। लेकिन लोग बस इस बात कर ध्यान दे रहे हैं कि गोवा में  सेलिब्रिटी आई है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।