- राधा कृष्ण सीरियल में शूट किया गया चीर हरण का सीक्वेंस
- एक्ट्रेस इशिता गांगुली को आईं गंभीर चोटें
- बोलीं- 'इस पौराणिक सीन के लिए इतनी चोटें कोई बड़ी बात नहीं'
मुंबई: द्रौपदी का चीर हरण महाभारत की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है और राधाकृष्ण सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभा रहीं इशिता गांगुली पौराणिक शो के शूट पर किरदार में इतनी डूब गईं कि इस दौरान उन्हें चोटों का सामना किया। अभिनेत्री ने अब आराम करने और दोबारा शो में प्रवेश करने के लिए एक दिन की छुट्टी ली है।
बीटी से विशेष रूप से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक थकाने वाला क्रम था, जिसे तीन दिनों के अंतराल में शूट किया गया था। इसके अंत तक मेरी एनर्जी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। मैं द्रौपदी का सीन कर रही थी जिसमें दुशासन द्वारा अपने कमरे से सभा तक खींचने का सीन फिल्माया गया। मेरी विग चार-पांच बार हटी, और मैंने पैरों और बाएं कंधे पर चोटें लगी हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, यहां तक कि मेरे सह-अभिनेता अंकित गुलाटी जो दुशासन की भूमिका निभा रहे हैं, वह भी घायल हो गए। मैं इस किरदार में डूबी हुई थी कि मैंने दुशासन के हमले का जवाब दिया। इस दौरान उन्हें नाखून की चोटें लग गईं। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और इस वजह से शूट और भी चुनौतीपूर्ण हो गया।'
सावधानियां बरतने के बावजूद लगी चोट:
आगे इशिता कहती हैं, 'बेशक प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग के लिए सभी सावधानियां बरतीं। मैंने घुटने पर पैड पहने हुए थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप किसी सीक्वेंस के लिए इतनी लगन से शूट करते हैं तो ऐसा हो जाता है। मैं सीन के अंत तक भी नहीं चल पा रही थी।'
चोट लगने से इशिता को नहीं कोई शिकायत:
हालांकि इशिता को इस बारे में कोई शिकायत नहीं है। वह कहती जितनी लगन से काम किया उसके लिए इतना दर्द ठीक है। टीवी एक्ट्रेस ने कहा, 'इस तरह के प्रतिष्ठित सीन को कैमरे में कैद कराना कलाकार का का सपना होता है, और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके लिए चुना गया है। मैं मौका देने के लिए निर्माता - सिद्धार्थ कुमार तिवारी और राहुल तिवारी की आभारी हूं। मेरी चोटें उस सीन के लिए काफी छोटी बात हैं।'