लाइव टीवी

आलिया भट्ट-प्रियंका चोपड़ा को अपनी बायोपिक में देखना चाहती हैं राखी सावंत, कहा- 'वो मेरी तरह बोल्ड और बिंदास'

Rakhi Sawant, Alia Bhatt
Updated Mar 16, 2021 | 11:26 IST

राखी सावंत की बायोपिक जावेद अख्तर बनाने जा रहे हैं। राखी ने बताया कि वह अपने किरदार में आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं। राखी के मुताबिक

Loading ...
Rakhi Sawant, Alia BhattRakhi Sawant, Alia Bhatt
Rakhi Sawant, Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • राखी सावंत की जिंदगी पर जावेद अख्तर बायोपिक बनाने जा रहे हैं।
  • राखी सावंत ने बताया वह किस एक्ट्रेस को अपने किरदार में देखना चाहती हैं।
  • अपने किरदार के लिए राखी आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं।

मुंबई. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत ने दावा किया था कि गीतकार जावेद अख्तर उनकी बायोपिक बनाने जा रहे हैं। जावेद अख्तर ने भी इसकी पुष्टि की है। अब राखी ने बताया कि वह अपने किरदार में आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी सावंत ने कहा, 'मुझे लगता है कि दो तीन एक्ट्रेस मेरे किरदार के साथ न्याय कर सकते हैं। इसमें पहला नाम है आलिया भट्ट। मुझे लगता है वह बोल्ड और बिंदास है और किसी से नहीं डरती हैं।

राखी सावंत आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मेरा रोल किसी ऐसी एक्ट्रेस को करनी चाहिए, जिसमें ये सारी खूबियां हो। मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं पर अपनी इज्जत पर कोई आंच नहीं आने दी है।'

प्रियंका चोपड़ा और राधिका आप्टे करें रोल
राखी सावंत आगे कहती हैं, 'आलिया भट्ट के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी इस रोल के लिए फिट है। इसके अलावा राधिका आप्टे भी मेरा रोल निभा सकती हैं। प्रियंका और राधिका दोनों बोल्ड हैं।  

बकौल राखी, ' प्रियंका चोपड़ा और राधिका आप्टे में ये रोल करने के लिए स्पार्क है। मैंने कई बार लक्ष्मण रेखा पर की है। मैंने इज्जत के साथ लाइफ की सारी चीजों को हैंडल किया है।'

ऐसे बना फिल्म बनाने का प्लान
राखी सावंत बने बताया कि कुछ साल पहले मैं और जावेद अख्तर साथ में ट्रैवल कर रहे थे। फ्लाइट में जावेद सर ने बताया कि वह मेरी बायोपिक की कहानी लिखना चाहते हैं।  

जावेद अख्तर ने कहा, 'कैसे तुमने संघर्ष किया और राखी सावंत बनीं।  बाद में वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए और हम दोबारा नहीं मिले। मुझे उम्मीद है उन्हें थोड़ा वक्त मिला है और वह कहानी  लिख रहे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।