- जमाई 2.0 के सीजन दो में रवि दुबे ने अपनी एक्टिंग और किरदार से एकबार फिर फैन्स का दिल जीत लिया।
- निया शर्मा के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से रवि दुबे ने सबको चौंका दिया।
- अब अभिनेता ने घोषणा की है कि वो अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर रहे हैं।
टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे अपने करियर में कई हिट टीवी शोज दे चुके हैं। हाल ही में जमाई 2.0 के सीजन दो में रवि दुबे ने अपनी एक्टिंग और किरदार से एकबार फिर फैन्स का दिल जीत लिया। अभिनेता रवि दुबे ने इस वेब शो में निया शर्मा के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सबको चौंका दिया। साथ में, उन्होंने इस में निया शर्मा के साथ कई रोमांटिक और इंटीमेट सीन किए।
जमाई 2.0 सीजन 2 से फैन्स को एंटरटेन करने के बाद अभिनेता और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने अपने डेब्यू प्रोडक्शन टीवी शो उड़ारियां की घोषणा की। शो को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और निर्माता के रूप में ऐसा लगता है कि रवि-सरगुन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि अब रवि दुबे ने अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से फैन्स को निराश होने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल रवि दुबे ने घोषणा की है कि वो अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर रहे हैं। रवि ने अपने फैन्स को सूचित किया कि वो अगले कुछ दिनों के लिए फोटो-शेयरिंग ऐप को हटा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अगले कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम डिलीट कर रहा हूं...।'
जैसा कि रवि दुबे ने अपने इस कदम के पीछे का कारण नहीं बताया है। इसलिए उनके फैन्स के दिमाग में बहुत सारे सवाल आ रहे हैं। कई यूजर उनसे सोशल मीडिया से क्यों जा रहे हो? ये सवाल कर रहे हैं। वहीं तो कइयों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि रवि वास्तव में कुछ दिनों के लिए ऐप को हटा रहे हैं। वहीं फैन्स उनसे लगातार ऐप को ना हटाने का अनुरोध कर रहे हैं।
बात जमाई राजा स्टार्स की करें तो रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी टेलीविजन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। हालांकि शो के सेट पर दोनों के बीच अनबन भी हुई। इस बारे में निया शर्मा ने बतया था, 'मैं उस वक्त 23 साल की थी। मैंने ऐसे किसी को नहीं देखा था जो अपने सीन में खो जाता है और काफी रिहर्सल भी करता है। रवि और मेरे काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। ये बात मुझे पसंद नहीं आई।'
'चीजें काफी आगे बड़ गई इस कारण हमने बात करना बंद कर दिया था। इस कारण हर चीज हमें परेशान करने लगी और खराब होने लगी थी। बाद में चैनल का कॉल आया और हमें समझाया कि प्रोफेशनल बनो, अपने आपसी मतभेद को भूल जाओ। वहीं से हमारी सारी लड़ाई खत्म हो गई।'