लाइव टीवी

रेखा ने शगुन में नेहा कक्कड़ को दिया कीमती गिफ्ट, Indian Idol 12 में बोलीं- आपने मुझे शादी में नहीं बुलाया...

Indian Idol 12 Guest Rekha Bollywood Actress Special gifts to Neha Kakkar
Updated Apr 02, 2021 | 14:10 IST

Rekha gifts Neha Kakkar: रेखा शो इंडियन आइडल 12 में बताएंगी कि नेहा कक्कड़ की शादी के बारे में सुनकर वो कितनी खुश हुई थीं। इतना ही नहीं शो में रेखा उनको एक स्पेशल गिफ्ट यानि शगुन भी देंगी...

Loading ...
Indian Idol 12 Guest Rekha Bollywood Actress Special gifts to Neha KakkarIndian Idol 12 Guest Rekha Bollywood Actress Special gifts to Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ और रेखा।
मुख्य बातें
  • इंडियन आइडल 12 में इस वीकेंड खूब सारा धमाल देखने को मिलने वाला है।
  • शो का अपकमिंग वीकेंड बॉलीवुड डीवा रेखा को समर्पित होगा।
  • शो में रेखा, नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल गिफ्ट यानि शगुन भी देंगी।

इंडियन आइडल-12 अपने शानदार कंटेस्टेंट्स के कारण काफी सुर्खियों में है। वहीं इस वीकेंड भी शो में खूब सारा धमाल देखने को मिलने वाला है। क्योंकि इंडियन आइडल-12 के इस वीकेंड एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाएगा। जब ये एपिसोड बॉलीवुड डीवा रेखा को समर्पित होगा। मल्लिका-ए-ईश रेखा इस सप्ताह इंडियन आइडल की शोभा बढ़ाएंगी।

रेखा टीवी शो इंडियन आइडल में हमेशा की तरह खूबसूरत ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आएंगी। उनका ये लुक सभी फीमेल कंटेस्टेंट और नेहा कक्कड़ को खूब पसंद आएगा। रेखा शो इंडियन आइडल 12 में बताएंगी कि नेहा कक्कड़ की शादी के बारे में सुनकर वो कितनी खुश हुई थीं।

इतना ही नहीं इसी दौरान शो में रेखा उनको एक स्पेशल गिफ्ट यानि शगुन देने का फैसला करेंगी। एक्ट्रेस रेखा, नेहा को एक खूबसूरत कांजीवरम साड़ी भेंट करेंगी। रेखा से इतना खूबसूरत तोहफा पाकर नेहा स्पीचलेस रह जाएंगी और उन्हें बहुत सारा धन्यवाद देंगी। 

नेहा कक्कड़ ने इस गिफ्ट के बारे में बताया, 'यह साड़ी एक आशीर्वाद है जो मुझे रेखा मैम से मिली है और यह हमेशा मेरे लिए बहुत खास होगा। हर कोई रेखा मैम से प्यार करता है और मैं उनमें से एक हूं और उनसे गिफ्ट पाना बहुत खास है। मैं शब्दों में जाहिर नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं।'

नेहा कक्कड़ से रेखा ने की शिकायत
जैसा कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी में रेखा नहीं पहुंची थीं। इस पर रेखा ने कहेंगी, 'मैं पहले रोहनप्रीत सिंह से मिल चुकी हूं। पर आपने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया था।' रेखा की बात सुनकर नेहा ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'यदि मुझे पता होता कि आप मुझे जानती हैं, तो मैं आपको अपनी शादी में जरूर बुलाती।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।