लाइव टीवी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा करते थे ऋषि कपूर, जानें जेठालाल की जुबानी चिंटूजी से मुलाकात की कहानी

Updated Apr 30, 2020 | 20:17 IST

Dilip Joshi Jethalal First Meeting With Rishi Kapoor: जेठालाल यानी दिलीप जोशी, ऋषि कपूर के बहुत बड़े फैन हैं। कभी ब्लैक में टिकट खरीदकर वो चिंटू जी की फिल्में देखा करते थे...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
दिलीप जोशी और ऋषि कपूर।
मुख्य बातें
  • एक्टर दिलीप जोशी ऋषि कपूर के बहुत बड़े फैन हैं।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप, जेठालाल का किरदार निभाते हैं।
  • ऋषि के निधन की खबर सुनकर जेठालाल शॉक्ड रह गए हैं।

ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। हालांकि इस तथ्य पर अब तक उनके फैन्स को यकीन नहीं हो पा रहा है। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी भी ऋषि कपूर के बहुत बड़े फैन हैं। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर जेठालाल शॉक्ड रह गए हैं। 
टीवी एक्टर दिलीप जोशी बताते हैं कि उनका दुर्भाग्य रहा कि कभी ऋषि कपूर के साथ काम का मौका नहीं मिला। हालांकि खुशकिस्मती की बात ये रही कि दिलीप, ऋषि कपूर से फेस टू फेट मिल जरूर चुके हैं। 
दिलीप बताते, 'मुझे याद है जब वो अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर फिल्म दो दूनी चार का प्रमोशन करने आए थे। उस एपिसोड का मैं हिस्सा नहीं था लेकिन खास ऋषि कपूर के मिलने के लिए सेट पर आया था और हमने बात की थी। यकीन मानिए वो दिन मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। मुझे लगा था कि इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा मुझे उनसे मिलने का...।' 


ऋषि कपूर से हुई मुलाकात के बारे में याद करते हुए दिलीप जोशी बताते हैं, 'मैं उनकी फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं इतना बड़ा फैन हूं कि कर्ज, हम किसी से कम नहीं जैसी फिल्मों को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदा करता था। ये बात जब सेट पर मैंने ऋषि कपूर को बताई थी वो हंस पड़े थे। उन्होंने ये भी कहा था कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं।' 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट के अलावा भी एकबार साल 2018 में दिलीप जोशी की मुलाकात ऋषि कपूर से हुई थी। पृथ्वीराज थिएटर में दिलीप, जाकिर हुसैन का शो देखने गए थे तब रमेश सिप्पी ने उस दौरान ऋषि से मुलाकात कराई थी। दिलीप जोशी को देखकर ऋषि कपूर तुरंत पहचान गए थे।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।